संविधान की पूजा के साथ शुरू हुआ “एक भारत सम्मान समारोह एवं समाज सेवी सम्मलेन”

0
188

आज स्वास्थ और कानून की जागरूकता फ़ैलाने वाली संस्था “स्वस्थ भारत-संवैधानिक भारत” द्वारा “एक भारत सम्मान एवं समाज सेवी समारोह” का आयोजन अंतराष्ट्रीय बौध संस्थान, गोमती नगर में किया गया l

कार्यक्रम में समाज के बेहतर निर्माण के लिए प्रयासरत 12 समाज सेवी संस्थाओ को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का उद्देश समाज सेवा में योगदान दे रही सामाजिक संस्थाओ को सम्मानित करने के साथ साथ सभी सामाजिक संस्थाओ का आपसी समावेश बढाना भी था जिसके फलस्वरूप सम्मानित होने वाली 12 संस्थाओ के अलावा लगभग 30-35 अन्य समाज सेवी संस्थाओ को भी आमंत्रित किया गया था जिनका भी परिचय कार्यक्रम के दौरान कराया गया जिसका उद्देश्य समाज सेवा में कार्यरत सभी संस्थाओ का आपस में सामंजस्य बैठना है l
सम्मानित होने वाली संस्थाए:-

(1) Donate a Coin, Lucknow for Life Lessons, (2) Navya Foundation, Lucknow for Woman Development (3) Pehal Foundation, Kannauj for Environment protection (4) Pragya, Lucknow for Sustainable Development (5) Ankuran Foundation, Sultanpur for Blood Donation (6) Robinhood Army, Lucknow for Hunger Fight (7) Srijan Foundation, Lucknow for Medical Help (8) Nurture Life, Lucknow for Mental Health (9) Divya Sewa Foundation, Lucknow for Religion of Humanity (10) Jacks Wish, Raibarielly for Animal Care (11) Jupiter Academy for Education (12) Rastrya Rakshak Foundation

इन 12 संस्थाओ के अलावा 2 विशेष लोगो को भी सम्मानित किया गया जिसमे पहले है मीडिया जगज से जुड़े आलोक राजा जिनके द्वारा विभिन्न सामाजिक विषयों पर अपनी पत्रकारिता के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाता है व दुसरे है मात्र 6 वर्ष के मास्टर देवाग्य दीक्षित जिन्होंने अपनी असीम प्रतिभा से अनगिनत नए आयाम स्थापित किये है व भारत की आने वाले पीढ़ी के प्रेरणा श्रोत बने हुए है l
संस्था द्वारा जागरूकता व देश के प्रति समाज की सोच को समझने हेतु “हम बनायेंगे स्वस्थ भारत संवैधानिक भारत” टॉपिक पर एक स्पीच प्रतियोगिता भी कराई गई थी जिसके प्रथम विजेता रही अदिति अमित, द्रित्य विजेता श्रेया पाठक व त्रितय विजेता शिवानी को कार्यक्रम में पुरुस्कृत भी किया गया l

“दहेज़ प्रथा मुक्ति एवं सामाजिक एकता” हेतु एक हस्ताक्षर अभियान भी इस कार्यक्रम के दौरान चलाया गया जिसमे नौजवानों ने बडचढ़ कर हिस्सा लिया l

कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति यू. सी. श्रीवास्तव द्वारा की गयी तथा स्वस्थ भारत का प्रतिनिधित्य मुख्या अतिथि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री लालजी प्रसाद निर्मल व सम्मानिय अतिथि डॉ. ए. के श्रीवास्तव व डॉ. ज्योत्सना जी द्वारा की गई तथा संवैधानिक भारत का प्रतिनिधित्व मुख्या अतिथि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महेंद्र कुमार सिंह व सम्मानीय अतिथि DIG जेल लखनऊ श्री उमेश श्रीवास्तव, श्री ए. पी मिश्रा, वरिष्ट कार्यक्रम अधिशासी, दूरदर्शन, द्वारा की गई l

संस्था के अध्यक्ष श्री दिलीप यशवर्धन ने कहा की यदि इंसान की सेहत और देश का कानून अगर सही है तो हम प्रगति की ओर जाते है l उन्होंने कहा की सामान्य कानून की जानकारी सभी व्यक्तिओ को होनी चाहिए और ये शिक्षा का पार्ट होना चाहिए l नौजवानों को विभिन्न सेमिनारो और कार्यक्रमों के माध्यम से मानसिक, शारीरिक व कानूनी रूप से सेहतमंद बनाना ही इस संस्था का मुख्या उद्देश है तथा संस्था बड़े बड़े परिणामो को न सोच कर उम्मीदों के छोटे छोटे बीज बोने में विश्वास रखती है l

मुख्या अतिथि महोदय द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा की सराहना करते हुए कहा गया की सरकार और सामाजिक संस्थाए मिलकर ही इस देश को तरक्की के पथ पर आगे ले जा सकती है तथा सम्मानित हुए संस्थाओ का प्रयाश व आयोजक संस्था का उनके कार्यो की पहचान कर सम्मानित करना दोनो ही कृत्य सराहनीय है l

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति श्री उमेश चन्द श्रीवास्तव व अन्य सम्मानीय अतिथियो द्वारा अपने विचार रखते हुए समाज को और जागरूक होने की अपील करी तथा संस्थाओ के योगदान को सराहा गया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here