स्वतंत्र देव ने कहा : नवंबर तक प्रदेश की 15 करोड़ जनता को मिलेगा मुफ्त राशन

0
186

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश के 15 करोड़ गरीब परिवारों को हर महीने मुफ्त गेहूं या चावल और चना मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों की दवाई से लेकर कमाई तक सभी चिंताओं को दूर किया है। बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाकर प्रधानमंत्री ने देश की दो तिहाई जनता के भोजन की व्यवस्था की है। 26 मार्च को शुरू हुई योजना का विस्तार करने के बाद इसकी कुल लागत लगभग 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये हो गई है। इस फैसले से मोदी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि गरीब व जरूरतमंद लोगों का दीपावली व छठ पूजा का त्यौहार खुशियों से भरपूर हो। उनके जीवन में समृद्धि का दीप सदैव जलता रहे। मोदी सरकार एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड का ढांचा भी तैयार कर रही है। इसका लाभ उन लोगों को मिलेगा जो रोजगार या दूसरी जरूरतों के चलते अपना गांव छोड़कर कहीं और रहते हैं। कोरोना काल में भारत जैसे बड़े देश में कोई भी भूखा नहीं सोया, इसका श्रेय प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और इस योजना के सफल संचालन को ही जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here