पंकज कुमार गिरि वरिष्ठ संवाददाता बहराइच
आज दिनांक 13 /09 /2018 को श्री नन्द इंटर कालेज पहुँचकट्टा विशेश्वरगंज में स्वास्थ्य स्वछता पोषण रैली का आयोजन किया गया श्रीं नन्द इन्टर कालेज के प्राचार्य श्रीं कौशल किशोर पाण्डेय के अगुवाई में रैली निकाली गई रैली जलालपुर से होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विशेश्वरगंज (पहुँचकट्टा) पर पहुँची जहाँ पर ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर ममता मिश्रा ने रैली को सम्बोधित किया तथा पोषण सम्बन्धित जानकारियां उपलब्ध करवाई साथ ही स्वछता सम्बन्धित जानकारी देते हुए बतया की बिना स्वछता अपनाये हम स्वास्थ्य व सही पोषण की कल्पना नही कर सकते इसलिए पोषण व स्वास्थ्य के लिए स्वछता अपनाना बहुत जरूरी है रैली कार्यक्रम में प्रचार्य कौशल किशोर पाण्डेय ने बताया की कालेज के माध्यम से समय समय पर जागरूकता गतिविधि होती रहती है जल्द ही नीति आयोग / पीरामल फाउंडेशन व ए प्लस परियोजना के सहयोग से पोषण माह के अंतर्गत भव्य साइकिल रैली का भी आयोजन किया जायेगा जो दूर दराज के लोगों को भी पोषण सम्बन्ध में जागरूक करेंगे इस अवसर पर बी.सी. पी. एम. शकील अहमद सिद्दकी ,आनन्द सिंह फार्मासिस्ट व उप प्रचार्य शिव कुमार मिश्रा ;रमेश पाण्डेय बी. टी. ओ. सत्येन्द्र सिंह समाजसेवी संदीप सिंह ,संतोष शुक्ला आदि मौजूद रहे l