देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक लगातार फ्रॉड से बचने और सावधान रहने के लिए ग्राहकों को अलर्ट करता रहता है. अब ऐसे ही एक और संदेश के जरिए एसबीआई ने अपने ग्राहकों को चेताया है.एसबीआई ने अपने ट्विटर पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उसने ग्राहकों से कहा है कि उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी को किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए. जिन जानकारियों को शेयर न करने के लिए कहा है उनमें
पैन नंबर
आधार
मोबाइल नंबर
जन्म तिथि,
पता और
सिग्नेचर शामिल हैं. एसबीआई ने इस संदेश में कहा है कि इन सभी जानकारियों को ग्राहकों को खुद तक ही लिमिटेड रखना चाहिए और किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.बुधवार को जारी इस पोस्ट के जरिए एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सावधान रहने के लिए कहा है क्योंकि पिछले कुछ समय से एसबीआई को ग्राहकों के द्वारा कई शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें खास तौर वो ग्राहक शामिल हैं जो डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड फ्रॉड का सामना कर रहे हैं.
हाल ही में एसबीआई ने अनाधिकृत एप या लिंक के प्रति भी ग्राहकों को सचेत किया था कि उन्हें हमेशा अधिकृत लिंक या गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से एसबीआई के सुरक्षित एप को डाउनलोड करना चाहिए. इसके अलावा एसबीआई ने योनो एप के जरिए ही सारे बैंकिंग ट्रांजेक्शन्स को करने के लिए कहा था.