मास्टर अथर्व ने भी किया वृक्षारोपण
बहत्तरवाँ स्वतंत्रता दिवस सेना कोर्ट में हर्षोल्लास के साथ बार और बेंच ने एक साथ मिलकर मिष्ठान्न वितरित करके मनाया l कार्यक्रम के उपरान्त सैकड़ों वृक्ष आरोपित किए इस अवसर पर विभागाध्यक्ष न्यायमूर्ति एसवीएस राठौर, रजिस्ट्रार के.के.श्रीवास्तव, संयुक्त-रजिस्ट्रार सीमित कुमार, उप-रजिस्ट्रार विंग कमांडर एस.एन.द्विवेदी, मुख्य-सुरक्षा अधिकारी सूबेदार अमरनाथ झा इत्यादि एवं बार की तरफ से अध्यक्ष कर्नल अशोक कुमार, उपाध्यक्ष केकेएस बिष्ट, महामंत्री राजीव पाण्डेय, संयुक्त-सचिव पारिजात बेलोरा, कोषाध्यक्ष विनय पाण्डेय, कार्यकारिणी सदस्य रावेन्द्र कुमार सिंह चौहान, श्रीमती कविता मिश्रा, अमित सचान, प्रशून कुमार अंजोर एवं आशीष सिंह इत्यादि सहित पूर्व-अध्यक्ष डा.सी एन सिंह, उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कौशिक चटर्जी, आर.एन.सिंह, आशीष अग्निहोत्री, शैलेन्द्र कुमार सिंह, रोहित कुमार, देवेन्द्र मिश्रा, एस.के.सिंह, एवं वी.पी.पाण्डेय एवं संयुक्त-सचिव पी के शुक्ला शामिल हुए l मीडिया प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया झंडारोहण और वृक्षारोपण करके बार ने कार्यक्रम का समापन किया जिसके आकर्षण का प्रमुख केंद्र छोटा सा बालक मास्टर अथर्व रहा उसने भी वृक्षारोपण की इच्छा जाहिर की जिसे अध्यक्ष कर्नल अशोक कुमार ने पूरा किया और नीम का वृक्ष लगाया l