आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 605.64 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 32720.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 172.45 अंक यानी 1.84 फीसदी की तेजी के साथ 9553.35 के स्तर पर बंद हुआ।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज हिंडाल्को, अडाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, गेल, जी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एम एंड एम, कोल इंडिया और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन, इंडसइंड बैंक, सिप्ला, नेस्ले इंडिया, यूपीएल और कोटक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
रुपया 52 पैसे मजबूत होकर 75.66 प्रति डॉलर पर बंद
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डॉलर के नरम पड़ने तथा घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में रहने से बुधवार को अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 52 पैसे मजबूत होकर 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा दिन है जब रुपया मजबूत हुआ है। इस दौरान रुपया 80 पैसे मजबूत हुआ है। कारोबार की शुरुआत में भारतीय मुद्रा 75.94 रुपये प्रति डॉलर पर खुली। कारोबार के दौरान इसने 75.60 रुपये प्रति डॉलर का उच्चतम और 75.96 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर को छुआ। अंत में यह 52 पैसे बढ़कर 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी और फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स बढ़त पर बंद हुए। इनमें रियल्टी, मेटल, आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
दिनभर ऐसा रहा बाजार का हाल
आज सुबह लगातार तीसरे दिन बाजार बढ़त पर खुला। सुबह 9.16 बजे सेंसेक्स की शुरुआत 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 200.52 अंक ऊपर 32315.04 के स्तर पर हुई। वहीं निफ्टी 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 56.70 अंक ऊपर 9437.60 के स्तर पर खुला।इसके बाद दोपहर 2.30 बजे 1.79 फीसदी यानी 574.79 अंक ऊपर सेंसेक्स 32689.31 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी 161.50 अंकों की तेजी के साथ 9542.40 के स्तर पर था।
मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 371.44 अंक यानी 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 32114.52 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 98.60 अंक यानी 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 9380.90 के स्तर पर बंद हुआ था।