शान ए अवध अवॉर्ड शख्सियत सम्मान समारोह

0
191

लखनऊ। बौद्ध शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में 51 विभूतियों को सम्मानित किया गया। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान हुआ वहीं दूसरी तरफ भावी पीढ़ी अपनी प्रतिभा से आने वाले समय में सम्मानित होने की दावेदारी करते हुए नृत्य. संगीत की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी रंगीन कर दिया।
शान-ए-अवध प्रतियोगिता का आयोजन सोसायटी के अध्यक्ष गीतांजलि सिंह ने सभी सम्मानित लोगों को बधाई दी अभिनेता अनिल रस्तोगी, अंकिता बाजपाई, इमरान खान, तानिया श्रीवास्तव, उपस्थित रहे। मेकअप आर्टिस्ट दिव्यांशी ने प्रतिभागी बच्चों कलाकारों के अलावा मॉडल्स का मेकअप कर तैयार किया कार्यक्रम में नृत्यांगना अंकिता ने शानदार डांस करके सभी लोगों का दिल जीत लिया
सम्मानित समारोह में पत्रकारिता कैटेगरी में रंगनाथ तिवारी, उमेश शुक्ला, एस.एम पारी अभिनय में अनिल रस्तोगी, अर्चना शुक्ला, सिंगिंग में सुमिता श्रीवास्तव कवि सर्वेश अस्थाना, अंशिका पांडे गजल में सुनील शुक्ला शिक्षा में मोहन सिंह समेत 51 लोगों को फिल्म चिकित्सा समाज सेवा गायन नृत्य मॉडलिंग शिक्षा कला थिएटर लेखन एंकर आदि अन्य विधाओं में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here