शहीद जवान अश्विनी कुमार की पत्नी व माता-पिता को 50 लाख रुपये व सरकारी नौकरी देगी योगी सरकार

0
162

यूपी सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य के निवासी सेना व अर्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी व उसके माता-पिता को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण किये जाने की भी व्यवस्था है।

जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी शासकीय प्रावधानों के अनुरूप सहायता दी जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर कहा कि मैं सभी शहीदों को पुन: नमन करता हूं। हमें एवं पूरे देश को आप पर गर्व है।
बता दें कि बुधवार को समाजवादी पार्टी ने जवानों की जाति देखकर उनके परिवारों को मदद करने का आरोप यूपी सरकार पर लगाया था। मांग की थी कि आतंकी हमले में शहीद हुए गाजीपुर निवासी सीआरपीएफ जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी 50 लाख रुपये की सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। जिसके बाद योगी सरकार ने बयान जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here