Shahrukh Khan Son Detained: आर्यन खान ने NCB के सामने कबूल की ये बात

0
41

 

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने मुंबई (Mumbai) से गोवा (Goa) जा रहे एक क्रूज़ (Cruise) पर शनिवार शाम छापा मारकर ड्रग्‍स पार्टी (Mumbai Rave Party) करते 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें 9 पुरुष और 3 लड़कियां शामिल हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का है, जिनसे एनसीबी ने हिरासत में पूछताछ (Shahrukh Khan Son Arrested) कर रही है. Shahrukh Khan Son Arrested एनसीबी सूत्रों के मुताबिक़, पूछताछ में आर्यन खान (Aryan Khan) ने माना कि वह इस पार्टी (Mumbai Drug Bust) का हिस्सा था. उसने ये भी माना कि उससे गलती हुई. सूत्रों के मुताबिक़, आर्यन ने शौकिया तौर पर ड्रग्स सेवन की बात भी कबूल की है.

शाहरुख़ ने मशहूर वकील सतीश मानशिन्दे से संपर्क किया

वहीं सूत्रों ने यह भी बताया कि सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने बेटे की हिरासत को लेकर मशहूर वकील सतीश मानशिन्दे से संपर्क किया है, जिनकी टीम फ़िलहाल एनसीबी दफ्तर में मौजूद है. हालांकि इस बारे में फ़िलहाल न तो एनसीबी (NCB) और न ही शाहरुख खान की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है. शुरुआती में पूछताछ में अभिनेता के बेटे ने बताया था कि उसे क्रूज़ पर केवल VIP गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. उसे इस बात की बिल्‍कुल भी ख़बर नहीं थी कि क्रूज पर ड्रग्‍स पार्टी होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक़, आर्यन ने यह भी बताया कि क्रूज पर आने के लिए उनसे किसी भी तरह की कोई फ़ीस नहीं ली गई थी और उन्‍हें पार्टी का केवल चेहरा बनाया गया था.

आर्यन खान का मोबाइल NCB ने किया ज़ब्त 

एनसीबी अधिकारियों ने आर्यन खान का मोबाइल फोन ज़ब्त कर लिया, जिसमें ड्रग्स चैट्स मिले. इसके बाद उसने शौकिया तौर पर ड्रग्स लेने की बात कबूल कर ली. जानकारी के मुताबिक़ इस पार्टी में शामिल होने के लिए 80 हजार से 1 लाख रुपये फ़ीस ली गई थी. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक़ अभिनेता के बेटे के पास से भी कुछ ड्रग्स बरामद हुई है. एनसीबी की टीम अब अभिनेता के बेटे द्वारा दिए गए बयान को वेरिफाई कर रही है.

बता दें कि क्रूज़ पर ड्रग्‍स पार्टी के मामले में एनसीबी की टीम ने अब तक कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें 9 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं. ये लड़कियां दिल्ली के कुछ नाम बिजनेस मैन की बेटियां हैं. मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज़ में पार्टी का आयोजन करने वाले आयोजनकर्ताओं को नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने समन जारी किया है. NCB सूत्रों के मुताबिक़ इस पार्टी को 6 लोगों ने मिलकर आयोजित किया था. सभी को 11 बजे NCB के सामने पेश होने को कहा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here