शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 31500 और निफ्टी 9200 के नीचे बंद

0
121

एमएसएमई, एनबीएफसी, डिस्कॉम, रियल एस्टेट, टैक्स, पीएफ खाताधारक, आदि के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई एलान किए। आज सरकार आर्थिक पैकेज के दूसरे चरण के बारे में जानकारी देगी। लेकिन इसके बावजूद आज शेयकर बाजार में गिरावट देखी गई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2.77 फीसदी की गिरावट के साथ 885.72 अंक नीचे 31122.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.57 फीसदी की गिरावट के साथ 240.80 अंक नीचे 9142.75 के स्तर पर बंद हुआ।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंफ्राटेल, हीरो मोटोकॉर्प, जी लिमिटेड, एल एंड टी, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, ब्रिटानिया, सन फार्मा, यूपीएल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टेक महिंद्रा, इंफोसिस, हिंडाल्को, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, गेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, आईटी, मीडिया, ऑटो, रियल्टी और मेटल शामिल हैं।

दिनभर ऐसा रहा बाजार का हाल
शुरुआती कारोबार में भी बाजार में गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 627.55 अंक नीचे 31381.06 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 182.15 अंक नीचे 9201.40 के स्तर पर खुला। इसके बाद दोपहर 12.21 बजे सेंसेक्स 651.75 अंक (-2.04 फीसदी) नीचे 31356.86 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी 184.80 अंक (-1.97 फीसदी) नीचे 9198.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बुधवार को बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 637.49 अंक यानी 2.03 फीसदी की बढ़त के साथ 32008.61 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 187 अंक यानी 2.03 फीसदी की उछाल के साथ 9383.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here