राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित शीरोज हैंगआउट छांव फाउंडेशन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई । जिसमें छांव फाउंडेशन के संस्थापक अजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि शीरोज हैंगआउट भारत में एक ऐसा कैफे है, जो एसिड सर्विर्वस द्वारा चलाया जाता है । कैफे का उद्देश्य एसिड अटैक को बढ़ाना न देना और एसिड अटैक सर्विर्वस को सशक्त बनाना है। और मजबूती से खड़ा होना । साथ ही ट्रापिलाइट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड शीरोज आगरा कैफे में लाइव बेकरी काउंटर की स्थापना के लिए प्रशिक्षण किया गया। इस तरह के एक महान पहल का समर्थन करके बेहद खुशी महसूस हो रही है। साथ ही शीरोज हैंगआउट होटल में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से एसिड सर्वाइवर्स को अपने जीवन को पहले की तरह जीने की प्रेरणा देने का प्रयास किया गया है । आज वे सर्वाइवर्स को एक बेहतरीन जीवन जी रही । साथ ही शीरोज हैंगआउट के सर्वाइवर्स ने एक संदेश देते हुए कहा कि छांव फाउंडेशन के द्वारा हम जीवन जीने की हिम्मत कर पा रहे हैं पर कहीं न कहीं हमारे मन में अभी भी डर बना हुआ है । साथ ही सर्वाइवर्स ने संदेश देते हुए कहा कि आप हमें सामान्य लड़कियों की तरह हमें भी सोसायटी में जैसे हर लड़की जीवन जीती है। वैसे हमें भी जीवन जीने दे ।
यह भी पढ़ सकते हैं
• 171 कैंट पश्चिम विधानसभा सपा प्रत्याशी अरमान खान से ख़ास बातचीत
171 कैंट पश्चिम विधानसभा सपा प्रत्याशी अरमान खान से ख़ास बातचीत
•बीकेटी की जनता इस बार कांग्रेस को चुनेगी : ललन कुमार