शिक्षक बर्खास्त फर्जी बीएड की डिग्री में , वेतन की रिकवरी भी कराई जाएगी

0
129

फर्रुखाबाद जिले में बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी कर रहे शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश बीईओ को दिए हैं। शिक्षक ने अभी तक विभाग से जो वेतन पाया है। उसकी रिकवरी भी कराई जाएगी।कन्नौज जिले के गांव चपुन्ना निवासी सर्वेश कुमार ने वर्ष 2009 में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक पद पर नौकरी पाई थी। वर्तमान में वह प्राथमिक विद्यालय नकटपुर मोहम्मदाबाद में तैनात थे। नियुक्ति के दौरान डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की वर्ष 2004-05 की बीएड डिग्री लगाई थी।
इस वर्ष में जारी हुई बीएड की कई डिग्रियां फर्जी हैं। इसकी एसआईटी जांच कर रही थी। जांच में शिक्षक सर्वेश की भी डिग्री फर्जी निकली। एसआईटी जांच रिपोर्ट आने के बाद बीएसए लालजी यादव ने सर्वेश कुमार को बर्खास्त कर दिया है। बीईओ मोहम्मदाबाद को शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के आदेश दिए हैं।
जिला समन्वयक कराएंगे एफआईआर
फर्जी अभिलेखों से नौकरी करने वाली वार्डन संध्या द्विवेदी व निधि गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश डीसी बालिका शिक्षा को दिया गया है। शुक्रवार को बीएसए लालजी यादव ने कमालगंज की वार्डन संध्या द्विवेदी और कायमगंज वार्डन निधि गुप्ता की फर्जी अभिलेखों से नौकरी करने के मामले में उनकी सेवा समाप्त की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here