पंकज कुमार गिरि बहराइच की रिपोर्ट –
शिक्षक संघ नें चितौरा में प्रेरणा ऐप के विरोध में बैठक कर रणनीति बनाई
उ. प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा- चित्तौरा, बहराइच के तत्वावधान में विकासखंड चित्तौरा के प्राथमिक शिक्षकों की एक बैठक शिक्षक भवन, बहराइच में ▪प्रेरणा एप परिषदीय विद्यालयों में ना लागू किए जाने पुरानी पेंशन बहाली व्यवस्था लागू किए जाने विद्यालयों में स्टाफ की पूर्ति किए जाने एवं मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए प्रत्येक विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति के लिए विद्यालयों का संविलयन समाप्त किए जाने ▪आकांक्षात्मक जनपदों सहित सभी जनपदों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु 17140 अथवा 18150 न्यूनतम वेतन की विसंगति दूर किए जाने ▪परिषदीय शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति एसीपी व कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ दिए जाने ▪ग्रीष्मावकाश के स्थान पर 40 दिन का उपार्जित अवकाश एवं प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार का अवकाश प्रदान किए जाने शिक्षकों को उनके वेतन क्रम के अनुसार आवासीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने तथा ▪शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य किसी भी विभाग के अधिकारी अथवा कर्मचारी के विद्यालय निरीक्षण पर रोक लगाए जाने आदि, मांगों को लेकर आहूत की गई।
सभा को प्राथमिक शिक्षक संघ चित्तौरा के अध्यक्ष-उमेश चन्द्र त्रिपाठी, मंत्री- विश्वनाथ पाठक संयुक्त मंत्री- संजीव मिश्र एवं कोषाध्यक्ष -विनोद त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया
प्रांतीय निर्देश के क्रम में 5 सितंबर “शिक्षक दिवस” को “शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस” के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहराइच पर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक मनाए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही 11 सितंबर से 13 सितंबर 2019 तक प्रतिदिन 2:00 बजे से 5:00 बजे तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बहराइच पर अपने अधिकारों के संरक्षण एवं प्रेरणा एप के विरोध में धरने के कार्यक्रम की रूपरेखा भी बनाई गई।
बैठक में विकासखंड चित्तौरा के तमाम शिक्षक एवं शिक्षिका तथा कार्यकारिणी चित्तौरा के सभी सदस्य एवं जनपद के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने संगठन के साथ रहकर पूर्ण निष्ठा के साथ अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने एवं प्रेरणा एप के विरोध हेतु संकल्प लिया।