शिक्षामित्रों को पैन्थर्स पार्टी ने दिया समर्थन, धरने का 84 वां दिन

0
162

लखनऊ। शिक्षामित्रों के राजधानी के ईको ग्रार्डन में चल रहे धरना प्रदर्शन के 84 वें दिन जम्मू कश्मीर की पैन्थर्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम आधार सिंह बिसेन धरनास्थल पर पहुंचे और शिक्षामित्रों को अपनी पार्टी की तरफ से समर्थन पत्र सौंपा। आम शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा उमा देवी ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कष्टकारी संघर्ष की दास्तान बताई। श्री बिसेन ने शिक्षामित्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि पैन्थर्स पार्टी हर कदम पर शिक्षामित्रों के साथ है और दिल्ली तक लडाई लडने में पीछे नहीं हटेगी। मुख्यमंत्री योगी को संसद में रोने की बात याद कराते हुए कहा कि शिक्षामित्रों मौसम की मार झेलते हुए टेंट में पडे है और तब आपको रोना नहीं आ रहा है। उन्होंने शिक्षामित्रों को कुछ आर्थिक सहायता देते हुए फस्ट एड बाक्स भी देने की बात कही। शिक्षामित्र जितेन्द्र शाही को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आंदोलन तभी सफल हो सकता है जब सभी लोग एक छतरी के नीचे संघर्ष करें और बहन उमा देवी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर संघर्ष करें।

उमा देवी ने बताया कि रविवार को पूरे प्रदेश के भाजपा जिला मुख्यालयों पर शिक्षामित्रों ने ज्ञापन सौंपा है और उन्होंने स्वयं लखनऊ में महेन्द्र नाथ पाण्डेय से मिल कर ज्ञापन सौंपा तथा शिक्षामित्रों की समस्याओं को बताया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षामित्रों की आवाज़ मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here