शाइन समूह अपनी 21 परियोजनाओ पर मंदिरों का निर्माण करेगा, वैदिक विहार में 500 को मिला कब्ज़ा

0
87
????????????????????????????????????

लखनऊ। शाइन समूह ने वैदिक विहार, रायबरेली रोड, लखनऊ के लिए एक अधिग्रहण समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता राशिद नसीम (चेयरमैन) और आसिफ नसीम (मैनेजिंग डायरेक्टर) के द्वारा की गयी थी। शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि., जोकि शाइन समूह का हिस्सा है व एक अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी है, ने अपनी लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित वैदिक विहार परियोजना के 500 भाग्यशाली ग्राहकों को साइट पर कब्जा प्रदान किया। इन ग्राहकों में पांच भाग्यशाली ग्राहकों योगेन्द्र कुमार शुक्ला, जया सिंह, पूनम मिश्र, सैयद मो0 शफीक व वीरेन्द्र को चिट पिकिंग के माध्यम से छोटे बच्चों द्वारा चुना गया जिन्हें कंपनी द्वारा बाउंड्री वॉल प्रदान की गई साथ ही उन्हें राशिद नसीम द्वारा उपहार स्वरूप मोबाइल फ़ोन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर शाइन समूह के चेयरमैन राशिद नसीम ने कहा कि “शाइन सिटी आज भारतीय रियल एस्टेट परिदृश्य में सबसे तेजी से उभरते प्रमुख कम्पनियों में से एक है। शाइन समूह अपने ग्राहकों के प्रति हमेशा कटिबद्ध है। हमारे लिये हमारे ग्राहक हमारा परिवार हैं, और हमारे परिवार के इस जश्न में हम अपने 500 सौभाग्यपूर्ण ग्राहकों को उनके प्लाट का कब्जा प्रदान करते हैं और इनमें से 5 लकी ग्राहकों को बाउंड्री वॉल भी प्रदान करने की घोषणा करते हैं। इसी के साथ हिंदुस्तान में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने हेतु एक कदम और बढ़ाते हुये शाइन समूह अपनी 21 परियोजनाओ पर मंदिरों का निर्माण करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here