पाकिस्तान-ईरान विवाद के बाद शनिवार के दिन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में राजनीतिक और राजनयिक गर्मागर्मी काफी कम हो चली थी.इसके साथ-साथ वीकेंड और धुंध की वजह से अक्सर लोग सुस्ताने के लिए घरों में दुबके बैठे थे या जो काम पर थे वो बोरियत से फ़ाइलें यहां-वहां कर रहे थे.ऐसे में एक ख़बर ने न केवल टेलीविज़न स्क्रीन और सोशल मीडिया को रंग बदलने पर मजबूर किया बल्कि लोग भी हैरत और अचंभे से इंटरनेट खंगालने लगे.यही पोस्ट अदाकारा सना जावेद के सोशल मीडिया पर नज़र आई और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदल करके ‘सना शोएब मलिक’ लिख दिया.इन पोस्ट ने पाकिस्तानी फ़ैस को ऐसी हालत में डाल दिया कि कई लोगों का कहना था कि वह समझ नहीं पा रहे थे कि हैरान हों या ख़ुश होकर मुबारकबाद दें.उधर, ख़बर पर चर्चा बढ़ने के बाद सानिया मिर्ज़ा के पिता इमरान मिर्ज़ा ने कहा कि उनकी बेटी ने ‘खुला’ ले लिया था.इस्लाम में ‘खुला’ का मतलब होता है, महिला का अपनी इच्छा से पति को छोड़ना.सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्ज़ा ने बताया, “इस शादी से पहले उनकी बेटी और 41 साल के पूर्व क्रिकेटर ने ‘खुला’ के मार्फ़त तलाक़ ले लिया था.”यह ख़बर थी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की शादी की
जब सानिया मिर्ज़ा ने कहा…
इस सबके बावजूद दफ़्तर में बैठे हमारे साथी इस ख़बर पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे.इसकी वजह थी पिछले कई सालों से चल रही शोएब मलिक और टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा की तलाक़ की अफ़वाह.इन अफ़वाहों ने बहुत ज़ोर पकड़ा था और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन दोनों की सरगर्मियों से यह मालूम करने की कोशिश की थी कि यह ख़बर सच है या नहीं.कुछ ही दिनों में यह जोड़ा एक साथ ‘द मिर्ज़ा मलिक शो’ की मेज़बानी करता नज़र आया. इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि यह अफ़वाह एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ थी.हमारे दफ़्तर में फिर एक साथी ने कहा कि सना की शादी उमैर जसवाल से नहीं हुई थी? जिसके बाद हमने उन दोनों की इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल की छानबीन की तो देखा कि दोनों की एक साथ वाली तस्वीरें दोनों ही के अकाउंट से गायब थीं.कुछ दिनों पहले सानिया मिर्ज़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “शादी और तलाक़ दोनों मुश्किल होते हैं, आपको अपना मुश्किल फ़ैसला करना होता है.इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी और उसके साथ लिखा था, “जब कुछ आपके दिल के सुकून को ख़राब करे, उसे छोड़ दो.”उन पोस्ट्स को देखते हुए भी यह टिप्पणी की जा रही थी कि उनके दांपत्य रिश्ते में समस्याएं हैं.
‘शॉकिंग ख़बर’
इस खबर पर तुरंत यक़ीन करने के बजाय हमने यही बेहतर समझा कि थोड़ा इंतज़ार कर लेते हैं लेकिन पाकिस्तान का सारा इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया इस बारे में बात करने लगा और उसे ‘शॉकिंग’ ख़बर बताया. सोशल मीडिया पर शोएब मलिक के नाम के साथ-साथ शॉकिंग शब्द भी ट्रेंड करने लगा.और केवल हम ही ऊहापोह के शिकार नहीं थे. एक्स (ट्विटर) पर यूज़र शुमाइला तनवीर ने हमारा वाला ही सवाल किया, “लेकिन सना तो पहले से शादीशुदा हैं!”इंस्टाग्राम पर यूज़र अशफ़ी औनादी को भी इस ख़बर पर विश्वास नहीं हो रहा था.उन्होंने कहा, “क्या म्यूज़िक वीडियो आ रहा है? आजकल आप सेलिब्रिटीज़ पर यक़ीन नहीं कर सकते.”सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी हैरानी जताते हुए इमोजीज़ शेयर किए और कई लोगों ने लिखा, “क्या?”इंस्टाग्राम पर रिदा क़ैसर ने ऐसी ही भावनाओं का इज़हार करते हुए लिखा, “पानी पी रही थी मैं, सांस की नली में चला गया.”बहुत से सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए इस ख़बर पर विश्वास करना इसलिए भी मुश्किल था क्योंकि सना जावेद की गायक उमैर जसवाल से शादी की ख़बरें तो वायरल हुई थीं लेकिन तलाक़ कब हुई, यह बात बहुत से लोगों को नहीं पता थी.ऐसे ही एक यूज़र मारिया ने लिखा, “मैं इस वक़्त बहुत उलझन में हूं. मैंने शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा की तलाक़ के बारे में सुना था लेकिन सना जावेद और उमैर जसवाल का तलाक़ कब हुआ, मेहरबानी कर मुझे यह समझने में मदद करें.”
सानिया मिर्ज़ा के लिए ‘अफ़सोस’, शोएब की ‘वफ़ादारी’ पर शक़
हालांकि सानिया मिर्ज़ा ने अभी यह साफ़ नहीं किया है कि शोएब मलिक के साथ उनका रिश्ता बना हुआ है या नहीं.लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स सानिया मिर्ज़ा के लिए अफ़सोस जता रहे हैं और शोएब की वफ़ादारी पर शक करते हुए काफी नाराज़ हैं.ऐसे यूज़र्स भी हैं जिन्होंने शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा का रिश्ता कथित तौर पर टूटने पर अफ़सोस जताया.नायाब ख़ालिद ने लिखा, “किसी के साथ लंबे अर्से तक वफ़ादार रहना एक व्यक्तिगत फ़ैसला है लेकिन कई साल बाद अपना साथी बदलना हमारे समाज में क़बूल करना मुश्किल है.”इंस्टाग्राम यूज़र अब्बास दिलावर ने कमेंट में लिखा, “वह हक़ीक़त में सानिया मिर्ज़ा के लिए दुखी हैं जिन्होंने शोएब के साथ शादी करने पर भारत में इतनी नफ़रत का सामना किया.”एक यूज़र तो सानिया मिर्ज़ा के लिए इतनी भावुक हो गईं कि उन्होंने लिखा, “सानिया मिर्ज़ा ने पूरी व्यवस्था और पूरे देश से लड़ाई की ताकि वह शोएब मलिक से शादी कर सकें और अब शोएब ने सना जावेद से शादी कर ली.”कई यूज़र्स शोएब मलिक से काफ़ी नाराज नज़र आए और एक बार फिर ‘सरफ़राज़ धोखा देगा’ वाली मीम शेयर की. फ़र्क़ इतना था कि अबकी बार मीम पर शोएब मलिक की तस्वीरें थीं.हालांकि बहुत से लोगों ने नए जोड़े सना जावेद और शोएब मलिक को बधाई दी है लेकिन अधिक संख्या उन लोगों की है जो या तो सानिया से हमदर्दी में शोएब से नाराज़ हैं या फिर इस अचानक ख़बर पर हैरान हैं.सोशल मीडिया यूज़र्स एक पाकिस्तानी चैनल पर प्रसारित होने वाले एक शो के क्लिप्स भी शेयर कर रहे हैं जिसमें सना जावेद और शोएब मलिक शामिल हुए थे. इसके साथ यह सवाल पूछ रहे हैं कि आपकी राय में यह कब से शुरू हुआ होगा?याद रहे शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा की शादी 2010 में हुई थी और उस शादी की पाकिस्तान और भारत में बहुत चर्चा हुई थी.उस वक़्त शादी की दावतों का इंतज़ाम सानिया मिर्जा के शहर हैदराबाद और शोएब मलिक के शहर लाहौर आवास पर किया गया था. शादी के बाद दोनों दुबई में रहने लगे और उनका एक बेटा है.