श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 553वें प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन, प्रकाश पर्व एवं गुरुद्वारा नाका हिंडोला के 125वें स्थापना दिवस के सम्बन्ध में हुई प्रेस वार्ता

0
147

यू0 पी0 प्रेस क्लब,लखनऊ में एक प्रेसवार्ता का आयोजन लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी एवम ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी,नाका हिंडोला के अध्यक्ष स० राजेन्द्र सिंह बग्गा जी की अध्यक्षता मे किया गया। श्री बग्गा जी यह जानकारी ने देते हुए बताया कि जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाशोत्सव (जन्मोत्सव) ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, नाका हिंडोला एवं डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, ऐशबाग रोड, लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर दिनांक 6 नवंबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, नाका हिंडोला, लखनऊ से प्रात: 11 बजे से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्रछाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है जो लखनऊ के विभिन्‍न मार्गों नाका हिण्डोला चौराहा, चारबाग, गुरुनानक मार्केट, गौतमबुद्ध मार्ग, बांसमण्डी चौराहा, लाटूश रोड, श्रीराम रोड, गनेशगंज होकर गुरुद्वारा नाका हिण्डोला लखनऊ अपरान्ह 4:00 बजे 

गुरुद्वारा साहिब वापस पहुंचकर संपन्न होगा। प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि प्रकाशोत्सव एवम ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी,नाका 

हिंडोला की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में 7 व 8 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब में सांय 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक गुरबाणी कीर्तन दरबार एवम्‌ 8 नवंबर को डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, ऐशबाग रोड, लखनऊ में प्रातः 7.30 बजे से सांय 4 बजे तक भव्य गुरमत समागम का आयोजन किया जाएगा जिसमें पंथ प्रसिद्ध कथावाचक ज्ञानी जसवंत सिंह जी परवाना, हजूरी रागी भाई सुखवंत सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब, भाई गुरचरन सिंह जी रसिया लुधियाना वाले,भाई सुरजीत सिंह जी खालसा कानपुर वाले एवं हेड ग्रंथी सुखदेव सिंह जी कथा व कीर्तन के माध्यम से श्री गुरु नानक देव जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालकर संगत को निहाल करेंगे। इनके अतिरिक्त माता गुजरी सत्संग सभा, के. के. एन. एस. गुरमति संगीत अकेडमी एवम्‌ सिमरन साधना परिवार के बच्चों द्वारा शब्द कीर्तन गायन से संगत को निहाल करेंगे। भव्य गुरमत समागम में गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा। महामंत्री हरमिंदर सिंह टीटू ने बताया कि एतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरू नानक देव जी नाका हिडोला की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने पे 8 नवंबर को डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, ऐशबाग रोड, लखनऊ में रात्रि 7.30 से 9.30 बजे तक ताल गुरु प्रोडक्शन, पटियाला द्वारा महामंत्री हरमिन्दर सिंह टीटू ने बताया कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी,नाका हिंडोला की स्थापना गुरु प्रोडक्शन, पटियाला द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर आधारित स्टेज लाइट एवं लेजर शो का आयोजन 

भी किया गया है। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महामंत्री सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि पटियाला की ताल गुरु प्रोडक्शन कंपनी अपनी पूरी टीम और कलाकारों के साथ आकर गुरु नानक देव जी महाराज की शिक्षाओं के ऊपर 

आधारित इस लेजर और स्टेज शो को लखनऊ में पहली बार प्रदर्शित करेगी जिसमें लाइट एंड साउंड का बहुत प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करके गुरु नानक देव जी महाराज की शिक्षाओं और उपदेशों को जन सामान्य को दिखाया जाएगा। 

इस कार्यक्रम में सर्व धर्म और समाज के व्यक्तियों के अलावा बहुत से प्रशासनिक अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है। समाप्ति के उपरान्त गुरु का प्रसाद वितरित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here