श्री राधा रमण बिहारी मंदिर लखनऊ में कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मनाया जायेगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

0
236


प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राधा रमण बिहारी मंदिर स्थान लखनऊ में 30.08.2021 दिन सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा जिसके उपलक्ष्य में होटल क्लार्क अवध में प्रेस वार्ता का आयोजन शनिवार समय गया है ,जिसमें मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन श्री आनंद स्वरूप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन श्री लाल बहादुर यादव और मंदिर कार्यक्रम कमेटी के सदस्य श्री एस एन अग्रवाल व श्री देवेंद्र मिश्रा जी भी उपस्थित रहे,

मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम दास जी ने जन्माष्टमी महोत्सव में संपन्न होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जो निम्नवत है!

1. दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक महा अभिषेक ( दूध दही घी शहद व 1008 तीर्थों के जल से श्री राधा कृष्ण का महा अभिषेक* मंदिर हाल में होगा)।

2. सांस्कृतिक कार्यक्रम मंदिर भक्तों के बच्चों द्वारा शाम 6:30 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित होगा।

3. जरी मोती मणि मणि क्षेत्र यार भगवान की विशेष पोशाक वृंदावन के विशेष कारीगरों द्वारा निर्मित।

4. वृंदावन भक्त मंडली द्वारा 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन होगा।

5. इस्कॉन द्वारा कौन बनेगा कृष्ण डिवोटी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें उन भक्त विजेता को मंदिर के अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम दास जी स्वयं *पुरस्कार* के साथ उन्हें सम्मानित करेंगे।

6. भगवान के जन्म के समय भव्य आतिशबाजी होगी।

7. इस बार 31.08.2021 को नंदोत्सव के दिन 15 फीट की ऊंचाई पर दही हांडी उत्सव मनाया जाएगा।

8. 31.08.2021 नंदोत्सव एवं श्रील प्रभुपाद जी की 125वी व्यास पूजा आविर्भाव महोत्सव के दिन 125 तरह के भोग अर्पित होंगे एवं विशाल भंडारा का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से हरि इच्छा तक चलेगा।

9. जन्माष्टमी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री महोदय श्रीमान दिनेश शर्मा जी एवं अन्य गणमान्य कैबिनेट मंत्री गण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे

10. मंदिर के कार्यक्रमों को आप सभी भक्त गण लाइव देख सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें मंदिर का फेसबुक पेज लाइक करें – iskon Lucknow

Https://www.facebook.com/Aparimit shyam/Iskontemplelucknow
जूम मीट को ज्वाइन करें ID : 81097984237 Pass code 2021

अंत में मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम दास जी ने उपस्थित पत्रकारों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को उनके सतत सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया |

नोट : कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जन्माष्टमी के समस्त कार्यक्रम सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here