श्री रामलीला समिति महानगर लखनऊ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0
203

रामलीला समिति महानगर लखनऊ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 7 अगस्त 2022 से आयोजित खेल प्रतियोगिताओं समापन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम किया गया । खेल प्रभारी देवेंद्र मिश्रा द्वारा बताया गया की इस दौरान टेबल टेनिस कैरम शतरंज महिलाओं की कुर्सी दौड़ मटकी फोड़ और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया अवसर पर 125 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया टेबल टेनिस एकल की प्रतियोगिता तीन और युगल की एक वर्ग में आयोजित की गई। 18 से 39 वर्ग में मधुप सिंह विजेता और सागर आनंद सिंह उप विजेता घोषित किए गए 40 से 59 वर्ग में दीपक सिंह विजेता और डॉक्टर फैजान उपविजेता घोषित की गई 60 वर्ष से अधिक वर्ग में हरि सिंह नेगी विजेता और सर्वजीत सिंह बोरा उपविजेता रहे युगल मुकाबले में सौरभ सिंह और आयुष जयसवाल की जोड़ी विजेता तथा डॉक्टर फैजान और हरि सिंह नेगी की जोड़ी उपविजेता रही। कैरम की एकल प्रतियोगिता में नरेश कुमार विजेता और दीपक सिंह बिष्ट उपविजेता रहे तथा युगल में दीपक सिंह बिष्ट और नरेश कुमार की जोड़ी विजेता और रामचंद्र सिंह व राशिद खान की जोड़ी उप विजेता रही। शतरंज प्रतियोगिता में डेविड यंग विजेता और निशांत श्रीवास्तव उपविजेता रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में अभिनव मिश्रा प्रथम दीपाली द्वितीय और कार्तिकेय सिंह तृतीय रहे। म्यूजिकल चेयर में भारतीय पांडे प्रथम नीलम द्वितीय और सरोज तृतीय रही। मटकी फोड़ में रसना उप्रेती विजयी रही। विजई प्रतिभागियों को श्री राघवेंद्र जी चीफ मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक, प्रवीण कुमार मुख्य शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, अजय पांडे अध्यक्ष इंडो तिब्बत मैत्री संघ, गणेश जोशी अध्यक्ष पर्वतीय महापरिषद, श्रीमती मंजू पटेलिया शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर्वतीय महापरिषद, हेम पंत महासचिव महानगर रामलीला समिति तथा विनोद पंत कोषाध्यक्ष श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्य क्रम का संचालन ललित मोहन जोशी अध्यक्ष द्वारा किया गया। अंत में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दीपक पांडे दीनू द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं एक सप्ताह की इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन के साथ आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here