सिद्धार्थनगर जिले सुबह से ही नौगढ़ और सोहास मार्ग को जगदीशपुर गांव के ग्रामीणों ने जाम लगाया हुआ है
आसम प्रदेश में इस गांव के रहने वाले शिवशंकर की मौत हो जाती है। उसका मृतक शरीर गाँव पहुंचा तो लोगो ने उसके शरीर पर जगह जगह चोट के निशान देखे। चोट के निशान देख कर परिजनों को शंका हुवा उसकी हत्या हुवी। इसी बात को लेकर स्थानीय प्रशासन के पास गये की शिवशंकर का पोस्टमार्टम कराया जाये। प्रशासन के लोगो ने मामला अलग प्रदेश का होने से पल्ला झाड़ लिया है। बस फिर क्या था लोगों का गुस्सा भड़क गया है। और लोगो ने नौगढ़ और सोहास मार्ग जाम लगा दिया। आप को बताते चले कि मृतक शिवशंकर अभी चार दिन पहले कमाने के लिए असम में गया था। इसी जिले के रहने वाले एक ठेकेदार के यहां लकड़ी का काम करता था। जिसका बकाया उस ठेकेदार के ऊपर 5 लाख का था। परिजनों का कहना है उसी पांच लाख की वजह से शिवशंकर की हत्या की गई है। जिसके उसका उसका पोस्टमार्टम किया जाए। अगर उनकी मांग नही मानी जाती तो उनका चक्का जाम जारी रहेगा।
सिद्धार्थ नगर से कमलेश मिश्रा की रिपोर्ट