सिख समाज ने उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री व कैंट विधानसभा प्रत्याशी मा. ब्रजेश पाठक का 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया

0
145
सिख समाज ने उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री व कैंट विधानसभा प्रत्याशी मा. ब्रजेश पाठक का 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया
सिख समाज ने उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री व कैंट विधानसभा प्रत्याशी मा. ब्रजेश पाठक का 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया

कैंट विधानसभा प्रत्याशी व उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री माननीय ब्रजेश पाठक जी का भव्य स्वागत सिख समाज द्वारा 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर बेरी वाटिका आर्य समाज मंदिर चंदरनगर में किया गया ।इस कार्यक्रम का आयोजन रणबीर सिंह भसीन द्वारा करवाया गया।मा ब्रजेश पाठक ने बताया की सिखों का बलिदान समाज के प्रति अति सराहनीय रहा है और मैं आशा करता हूँ की इसी प्रकार वे समाज की सेवा करते रेहेंगे।उन्होंने सभी सिक्ख भाइयों को ये भी आश्वस्त किया की वे हमेशा उनके दुःख सुख में उनके साथ खड़े हैं।साथ ही उन्होंगे यह भी बताया कि मतदान करना कितना ज़रूरी है,ख़ास तौर पर युवाओं का जो समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

सिख समाज ने उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री व कैंट विधानसभा प्रत्याशी मा. ब्रजेश पाठक का 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया
सिख समाज ने उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री व कैंट विधानसभा प्रत्याशी मा. ब्रजेश पाठक का 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया

सतवीर सिंह राजू मीडिया प्रभारी कैंट विधानसभा ने कैंट विधानसभा सीट से मा. ब्रजेश पाठक को टिकट मिलने पर अपनी ख़ुशी व्यक्त की और उनकी सराहना करते हुए कहा की वे छेत्र व प्रदेश के एक लोकप्रिय नेता हैं और वह सबके दुःख सुख में सहभागी हैं।उन्होंने बताया कि वह जनता के बीच रहने वाले इंसान हैं,और कैंट छेत्र का यह सौभाग है की वे छेत्र के भावी विधायक होंगे।

सिख समाज ने उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री व कैंट विधानसभा प्रत्याशी मा. ब्रजेश पाठक का 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया
सिख समाज ने उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री व कैंट विधानसभा प्रत्याशी मा. ब्रजेश पाठक का 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया

श्री राजू ने बताया की मा. ब्रजेश पाठक ने कैंट छेत्र अंतर्गत सदर गुरुद्वारे में मत्था टेका,उसके बाद वे तोपख़ाने पहौंचे,जहां उन्होंने मंडल 4 के कार्यकर्ताओं की परिचय बैठक ली,उसके बाद वही पर छेत्रवासियों से जनसम्पर्क किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनमोहन सिंह सेठी,अजीत सिंह खुराना,हरीश कोहली,सूरजीत सिंह सेठी,मनमोहन सिंह मोनी,सरबजीत सिंह[सभासद],नानक चंद,लखविंदर सिंह,परविंदर सिंह,पीयूष दीवान,NP दीक्षित,नरेंद्र ग्रोवर,राम खिलवान,रधे श्याम त्रिपाठी,आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here