जैसा कि आप जानते है कि वार्षिकोत्सव के अवसर पर विशेष रूचि तथा कलात्मक प्रतिभा रखने वालों को अपनी कलाएं और रूचियां प्रदर्शित करने का अवसर भी प्राप्त होता है। बच्चों की प्रतिभा देखने के बहाने अभिभावक भी विद्यालय आकर बच्चों की प्रगति देख सकते हैं।
जनपद के विकासखंड बिशेश्वरगंज अंतर्गत परिषदीय विद्यलयों में महीनों से चल रहे वार्षिकोत्सव के क्रम में आज संविलियन विद्यालय भवन पुरवा में उल्लास के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि जगदंबा प्रसाद शुक्ल ने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया । कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक अवधेश कुमार पाण्डेय नें किया । वार्षिकोत्सव को सफल बनाने हेतु बच्चों द्वारा नाटक कला नृत्य का कार्यक्रम मनोरम रहा। छोटे छोटे बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से अपनी कला और अभिनय का भरपूर परिचय दिया । कार्यक्रम में पहुँचे खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने वार्षिकोत्सव आयोजन की सराहना की एवँ अपने संबोधन में उपस्थित अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों को नियमित विद्यालय भेजे , प्राइवेट विद्यालयों में योग्य शिक्षकों का अभाव होता है जबकि परिषदीय विद्यालयों में योग्य शिक्षक है जो आपके बच्चों का भविष्य है । उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि आप विद्यालयों व शिक्षकों पर पूर्ण रूप से विश्वास करके, एक नई शिक्षा प्रणाली की शुरुआत करें। इस अवसर अखिलेश कुमार मिश्र अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जगरूप सिंह मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अरविंद द्विवेदी मनोज मिश्र मिथिलेश बंदना शुक्ला, प्रियंका श्रीवास्तव रुखसाना बेगम, कविता सक्सेना, दीपिका पाठक मीना नीलम मिश्रा अरुण कुमार तिवारी पवन शुक्ल, शिव कुमार सहित सैकड़ों स्थानीय व अभिभावक मौजूद रहे ।
पंकज कुमार गिरि ब्यूरो चीफ बहराइच की रिपोर्ट