Sky is the limit बैनर के अंतर्गत समाज सेविका रागिनी श्रीवास्तव की अगुवाई में दुर्गा स्वरूपा सम्मान समारोह सीजन 2 का आयोजन हुआ

0
34

Sky is the limit बैनर के अंतर्गत समाज सेविका रागिनी श्रीवास्तव की अगुवाई में दिनांक 28 सितम्बर 22 को दुर्गा स्वरूपा सम्मान समारोह सीजन 2 का आयोजन उर्दू अकादमी परिसर में हुआ।

पारिवारिक स्नेह हो दिखाते हुए अलग अलग जोड़ियों के द्वारा मंच सांझा किया जाएगा , जिसके मुख्य आकर्षण एकल नृत्य, गायन और रैंप वॉक हुआ। मंच पर संयुक्त परिवार की अहमियत को दर्शाता हुआ एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती नम्रता पाठक जी एवं राहुल गुप्ता जी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम की ख़ास बात है कि रैंप वॉक के जरिये पारिवारिक विघटन के मुद्दे को उजागर किया गया। आजकल हमारे समाज मे एकल परिवार ज्यादा होते जा रहे हैं और आमतौर पर लोग पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों को भूलते चले जा रहे है, इसलिये रैंप वॉक की थीम परिवारिक मूल्यों पर आधारित थी, जिसके तहत मंच पर जोड़ियो ने रैंप वॉक करी। ये जोड़ी सास बहू, देवरानी, जेठानी, माँ, बेटे, ससुर बहु, माँ बेटी की थी। इसके अलावा लखनऊ की 21 विभूतियो को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपना सकारात्मक योगदान दिया है।सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में बॉलीवुड स्टार रोनी शाह जी की उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं ही कहा कि उनके जीवन में उनकी नानी दादी को सुनाई गयी कहानियां अभी भी कठिन परिस्थियों में उनका मार्ग दर्शन करतीं है। रागिनी श्रीवास्तव स्वयं ही अपने माता पिता और सास ससुर को सर्वोपरि रखतीं हैं। पत्राकार नीलू वैश्य को किया गया सम्मनित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here