रिसिया,बहराइच कोटेदार ने किया सराहनीय कार्य ग्राम पंचायत भैसाही के उचित दर की विक्रेती श्रीमती सिषमा देवी पत्नी अनिल कुमार ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वयरस (कोविड) 19के कारण फैलरही महामारी को आपदा घोषित किया गया है इस मानवीय त्रासदी को ध्यान में रखते हुए कोटेदार ने अपने ग्राम पंचायत भैसाही के कुल अंतोदय कार्ड 24 व पात्र गृहस्थी 219 लोगों को ग्राम प्रधान लेखपाल तथा ग्राम के सम्मानित ग्रामीण सुधीर तिवारी, संतोष कुमार, राजित राम वर्मा आदि लोगो के मौजूदगी नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया सारकार द्वारा लागू 3रु कि. चावल वा गेहूँ 2रु कि. निर्धारित मूल्य भी किसी लाभार्थी से नहीं लिया गया जिससे लाभार्थीयो मे प्रसन्ता है व सम्बन्धित अधिकारी ,प्रधान भी कोटेदार की प्रशंसा करते हैं. कोटेदार ने ये भी अवगत कराया गया कि स्टाक मे अन्तोदय चावल 90किलो गेहूँ 120किलो । पात्र गृहस्थी मे चावल 238किलो गेहूँ 357किलो उपलब्ध है जो जरुरतमन्दो को मुफ्त मे दिया जायेगा जिससे इस संकट की घड़ी में कोई भूखा ना सोऐ।