सोहा ने लॉन्च किया पेन क्लिनिक्स, यूट्यूब चैनल पर डॉक्टरों एवं दर्द के विषेशज्ञ वीडियो की श्रृंखला का प्रसारण किया जाएगा

0
70

लखनऊ : बॉलिवुड अभिनेता एवं लेखिका, सोहा अली खान और दर्दनिवारक ब्रांड, कॉम्बीफ्लेम के निर्माता, सानोफी इंडिया ने दर्द पर जागरुकता बढ़ाने के अपने अभियान के तहत पहले प्रयास – ‘पेन क्लिनिक्स’ के लॉन्च की घोशणा की। इस चरण में एक समर्पित यूट्यूब चैनल पर डॉक्टरों एवं दर्द के विषेशज्ञ वीडियो की श्रृंखला का प्रसारण किया जाएगा, ताकि लोगों को षिक्षित करके उनके बीच जागरुकता बढ़ाई जा सके और उन्हें बुद्धिमत्ता एवं जिम्मेदारीपूर्वक दर्द के निवारण में समर्थ बनाया जा सके।

लॉन्च के अवसर पर मौजूद बॉलिवुड अभिनेत्री एवं लेखिका, सोहा अली खान ने अपने व्यक्तिगत अनुभव बताते हुए भारत में दर्द के नियंत्रण के प्रति जागरुकता के महत्व पर प्रकाष डाला। उन्होंने कहा, ‘‘एक प्रोफेषनल एवं होममेकर- एक मां, बेटी और पत्नी के रूप में मैं कई भूमिकाएं निभाती हूँ और अलग-अलग तरह के काम करती हूँ। आप चाहे जितनी भी सावधानी रख लें, लेकिन दर्द किसी न किसी तरह आपको जकड़ ही लेता है। मैं दर्द के नियंत्रण के लिए सदैव डॉक्टरों से परामर्ष लेती हूँ, लेकिन अब ‘पेन क्लिनिक्स’ डॉक्टर वीडियो आपको उपलब्ध हो गए हैं। कॉम्बीफ्लैम 30 सालों से अधिक समय से लोगों को दर्द का निवारण करने में मदद कर रही है , यह जानकर मैं मानती हूँ कि इस तरह का अभियान चलाने के लिए उनके पास पूरा अनुभव और विषेशज्ञता है। इससे यह भी प्रदर्षित होता है कि भरोसेमंद जानकारी प्रदान करके लोगों को उनका दर्द समझने एवं उसका निवारण करने में सहयोग करने के लिए यह कंपनी समर्पित है। कॉम्बीफ्लैम रेंज ऑफ पेन रिलीफ सॉल्यूषंस द्वारा डॉक्टर वीडियो सीरीज़- ‘पेन क्लिनिक्स’ के द्वारा अब हमें डॉक्टरों का परामर्ष अपने घर बैठे प्राप्त हो सकेगा।’’

डॉ. मोआज्जम जाह, स्पेषियलिस्ट- आर्थ्रोस्कोपी एवं स्पोर्ट्स इंजरी ने कहा, ‘‘दर्द के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी और समाधानों का विष्वास आम तौर पर लोग कर लेते हैं। यह खतरनाक और गुमराह करने वाला होता है। हम डॉक्टर इस बात पर जोर देते हैं कि मरीज हमसे बात करें और सुनिष्चित करें कि उन्हें न केवल स्थापित बल्कि मेडिकल दृश्टि से सही जानकारी प्राप्त हो। कॉम्बीफ्लैम के बारे में इससे पहले सोषल मीडिया पर काफी भ्रामक अफवाहें फैलाई गईं, जिनमें इसके सुरक्षित होने और प्रभावषाली होने पर प्रष्नचिन्ह खड़े किए गए। मैं कई सालों से अपने मरीजों के लिए कॉम्बीफ्लैम का उपयोग कर रहा हूँ और मैंने अभी तक इसका कोई बड़ा साईड इफेक्ट नहीं देखा।’’ दर्द विषेशज्ञ के रूप में कॉम्बीफ्लैम के बारे में डॉ. जाह ने कहा, ‘‘सानोफी ने भारत में दर्द के नियंत्रण में अपने सालों के अनुभव का उपयोग करके लोगों को इस सामाजिक अभियान एवं डॉक्टरों के वीडियो द्वारा जानकारी व मार्गदर्षन प्रदान करने का प्रयास किया है। मेडिकल विषेशज्ञता युक्त यह प्रयास लोगों के लिए काफी उपयोगी व फायदेमंद साबित होगा। मैं ‘पेन क्लिनिक्स’ के लिए कॉम्बीफ्लैम दर्द निवारक समाधानों के इस प्रयास की सराहना करता हूँ।’’

सानोफी इंडिया लिमिटेड यह सामाजिक अभियान उत्तरप्रदेष के सात षहरों – लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, मुरादाबाद, वाराणसी एवं बरेली में लॉन्च कर रहा है। हेल्थ जर्नी पार्टनर के रूप में सानोफी दर्द निवारण के बारे में सहज और उपयोगी जानकारी प्रदान करके ग्राहकों को सेहतमंद एवं पूर्ण जीवन जीने में समर्थ बना रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here