सोलर लैम्प के चार मॉडल सन किगंज्ड ने किए लांच 200, 300 और 400 वाट के है लैम्प

0
97

लखनऊ। सन किगंज्ड ने गुरुवार को सोलर लैंप के चार मॉडल लांच किये। इन लैंप की कीमत 1499 से लेकर 2699 तक है। ग्रीन लाइट प्लेनेट कम्पनी के रिटेल बिजनेस हेड प्रियब्रत दास ने बताया कि यह सोलर लैम्प ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उपयोगी साबित होंगे, जहां पर बिजली की बहुत समस्या रहती है। उन्होंने बताया कि यूपी में 50 से ज्यादा जिलें टीम कवर कर रही हैं। गांवों में भी लोग सौर उर्जा को लेकर जागरुक हो रहे हैं। देश की पहले सोलर लाइट में एनएमसी बैटरी लगी हो जो पहले माह से दो साल तक एक जैसा ही बैकअप देती है। उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा रिटेलर हैं। इससे रोशनी के अलावा मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गांवों में ऐसे लोग भी है जो इस सिस्टम को लेना चाहते है पर पैसे न हो पाने की वजह से नहीं ले पाते है। कम्पनी ऐसे लोगों की मदद के लिए किश्त वाइस भी पैसे ले लेती है। इसके अलावा कम्पनी का सोलर फैन है जो सात घंटे से ज्यादा का बैकअप देता है।

मुख सोलर उत्पाद कंपनी ग्रीनलाइट प्लैनेट जिसने हाल ही में इकॉनॉमिक टाइम्स मोस्ट प्रॉमिसिंग ब्रांज अवार्ड 2018 जीता है, सन किंगज्ड सोलर लैंटर्न की अपनी नई कतार लॉन्च करने की घोषणा की. नए उत्पाद कंपनी के वार्षिक वितरक मीट पर लॉन्च किए गए जिसमें उत्तर प्रदेश में ग्रामीण परिवारों के लिए जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए उच्च-गुणवत्ता के सोलर उत्पाद की भूमिका पर सहभागिता और चर्चा करने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया गया.
लॉन्च किए गए उत्पाद – सन किंगज्ड पिको प्लस, सन किंगज्ड प्रो 200, सन किंगज्ड प्रो 300, सन किंगज्ड प्रो 400 – कंपनी के मौजूदा सबसे ज्यादा बिकने वाले सोलर लैंप के अधिक सशक्त अपग्रेड है. यह नयी पीढ़ी के सोलर लैम्प्स, अपने लोकप्रिय फ्लेक्सिबल डिजाइन और लगभग अटूट निर्माण को बनाये रखते हुए, ग्राहकों को कम लागत पर ज्यादा चमक और फोन चार्जिंग क्षमता प्रदान करने का दावा करते है।

प्रियब्रत दास, रिटेल बिजनेस लीडर, कहते है, ष्हमारे उत्पाद में किए गए सुधार आधुनिक ग्रामीण परिवारों की बदलती हुई जरूरतों के लिए प्रतिसाद है. बाजार में मौजूदा विकल्प जैसे की कम गुणवत्ता वाले बैटरी या सौर संचालित लैंप और केरोसिन लैंप हैं जिनमें उच्च पुनरावर्ती लागत, कम टिकाऊपन और कोई वारंटी नहीं है। ये रोशनी के अप्रभावी स्रोत हैं और ये आज के ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सकते जो इलेक्ट्रिकल ग्रिड पर मानक घरेलु रोशनी और अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए अधिक पावर के साथ, चमकदार रोशनी की अपेक्षा करते हैं. आधुनिकीकृत, उच्च प्रदर्शन वाले लैंप की नई कतार आधुनिक ग्रामीण ग्राहक की आवश्यकताओं को पूरा करती है. हमारे वितरकों और रिटेलर्स द्वारा दिखाया गया बेहतर प्रतिसाद है और जोश, ऑफ-ग्रिड लाइटिंग अनुभाग को नाकाम करने के लिए इन उत्पादों में मौजूद संभावनाओं के बारे में हमें आश्वस्त बनाता है।

नई सन किंगज्ड सीरीज लैंप में पिछले मॉडल की तुलना में लगभग दोगुनी फोन-चार्जिंग क्षमता और चमक है. लेकिन बेहतर कुशलता और सुव्यवस्थित डिजाइन के कारण वे पहले से कम कीमती है. तकनिकी सुधारो में, उच्च क्षमता वाली बैटरीयां और बड़े सोलर पैनल (5.5ॅ तक) शामिल है. तीनो नए मॉडल में नई उच्च-क्षमता वाली स्म्क् पाई जा सकती है. इलेक्ट्रिक-व्हीकल निर्माताओं से ली गई नई लिथियम-छडब् बैटरियां पिछले लैंटर्न बैटरियों की ऊर्जा क्षमता से लगभग दोगुना ऊर्जा प्रदान करती है. कंपनी ने विशिष्ट उपयोग परिदृश्यों के अंतर्गत छः वर्षो का जीवनकाल देने के लिए नई बैटरी का चयन सावधानी से किया था जिसका परिक्षण 100ः डिस्चार्ज पर 1000 से अधिक चक्रो पर किया गया। सन किंगज्ड लैंप ने दर्शाया है बच्चोँ के अध्ययन समय में 2 घंटो की वृद्धि और छोटे व्यवसायों को ज्यादा समय खुला रखने की अनुमति देने से घरेलु आय में 25ः की वृद्धि होती है. इससे ग्राहकों को उच्च दुनवत्ता वाला जीवन जीने में सक्षम बनाया है. अब यह लैंप पूरे उत्तर प्रदेश के रिटेल आउटलेट्स में उपलब्ध होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here