सोनू सूद तेलंगाना के तीन अनाथ बच्चों के ‘नाथ’ बने , उठाएंगे सारी जिम्मेदारी

0
173

कोरोना महामारी के दौर में प्रवासियों और जरूरतमंदों का सहारा बनकर उभरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की दरियादिली फिर देखने को मिली है। इस बार वह तेलंगाना के यदाद्रि-भुवनगिरि जिले के तीन अनाथ बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने जिम्मेदारी उठाने का वादा किया है। साथ ही राज्य के पंचायती राज मंत्री की पहल पर फिल्म प्रोड्यूसर ने बच्चों की सहायता की। एक व्यक्ति ने ट्वीट कर तीन अनाथ बच्चों की जानकारी उनसे साझा की। उसने लिखा कि इन तीन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। इनका न कोई बड़ा भाई है और न ही कोई ऐसा इंसान जो इनकी देखभाल कर सके। ये बच्चे आपकी मदद चाहते हैं। इनकी मदद कीजिए। इसका जवाब देते हुए सोनू ने लिखा कि अब ये तीनों बच्चे अनाथ नहीं रह गए हैं। इनकी सारी जिम्मेदारी वह लेते हैं। सूत्रों के अनुसार, इन बच्चों के पिता की मौत काफी पहले हो गई थी जबकि हाल ही में उनकी मां का भी निधन हो गया। तीनों बच्चों की दादी काफी बूढ़ी हैं। वहीं प्रदेश के पंचायती राज मंत्री इर्राबेलली दयाकर राव ने इन बच्चों के बारे में तत्काल सत्तारूढ़ टीआरएस विधायक गोंगिडी सुनीता महेंदर रेड्डी से ली। इन तीनों बच्चों का गांव आत्माकुर रेड्डी की विधानसभा क्षेत्र में ही आता है। मंत्री ने इस बारे में तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर दिल राजू को मामले की जानकारी दी और उनसे बच्चों को गोद लेने का आग्रह किया। राजू ने अपने लोगों को गांव में भेजकर बच्चों की जिम्मेदारी लेने की बात कही।

बिहार में भेजी मदद

बिहार में बाढ़ से हालात बदतर हो चुके हैं। राज्य में 11 जिलों के नए इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसके चलते कई लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। बिहार की इस बाढ़ में एक शख्स ने अपने बेटे और उसकी रोजी-रोटी चलाने वाली भैंसों को खो दिया है। ऐसे में एक महिला ने बिहार की बाढ़ से प्रभावित हुए इस शख्स के लिए सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद अभिनेता ने सभी के लिए मदद भेजी। आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के एक किसान को खेत जोतने के लिए बैलों का जोड़ा देने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने बैल की जगह ट्रैक्टर दिया। जिसकी हर किसी ने तारीफ की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here