श्रावस्ती हुआ कोरोना मुक्त, बुधवार को 28 जिलों में कोई संक्रमित नहीं मिला है, सीएम ने जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग को जारी रखने के निर्देश दिए

1
172


प्रदेश में श्रावस्ती कोरोना मुक्त हो गया है। जबकि 15 दिन पहले कोराना मुक्त होने वाले महोबा में एक केस एक्टिव है। 28 जिलों में बुधवार को कोई संक्रमित नहीं मिला है। कोरोना केस नियंत्रित होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्करों, निगरानी समितियों एवं स्थानीय प्रशासन को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी की संयुक्त रणनीति और कुशल प्रबंधन की वजह से कोरोना की चेन रोकने में कामयाबी मिली है। श्रावस्ती जिले ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से मुक्ति पा ली है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोरोना के एक्टिव केस आना कम हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती की इस उपलब्धि को अन्य जनपदों के लिये प्रेरणादायक बताया है। उन्होंने जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग को जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी टीके शीबू ने बताया कि बीमारी पर नियंत्रण के लिए निगरानी समितियों ने तेजी से कार्य किया। निगरानी के लिये जिले में नोडल अफसर बनाए गए। स्वास्थ्य सुविधाओं को जनपद के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया गया। उन्होंने श्रावस्ती की इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, लेखपालों सहित पूरी टीम को बधाई दी है।
श्रावस्ती में सप्ताहभर तक कोई संक्रमित नहीं मिला तो जिले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरस्कृत करेंगे। शहरी क्षेत्रों में 73441 और ग्रामीण अंचलों में स्थापित 60569 निगरानी समितियों के चार लाख से अधिक सदस्यों ने कोरोना की चेन तोड़ने में मदद की।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here