SSC MTS Application 2020 एसएससी की एमटीएस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित कार्यालयों में नियुक्ति की जाती है। एसएससी एमटीएस परीक्षा के जरिए हर साल हजारों रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

0
109

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC MTS Application 2020: यदि आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल/मैट्रिक/सेकेंड्री) की परीक्षा उत्तीर्ण हैं और आपकी आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच है तो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी पाने का सबसे लोकप्रिय ऑप्शन हैं कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित कार्यालयों में नियुक्ति की जाती है। एसएससी एमटीएस परीक्षा के जरिए हर साल सामान्य केंद्रीय सेवा के अंतर्गत ग्रुप सी के पदों की हजारों रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। वर्ष 2019 में 9069 रिक्तियां, वर्ष 2018 में 10,674 रिक्तियां और 2017 में 8300 रिक्तियां घोषित की गयी थीं।

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2020 के लिए आवेदन शुरू

वर्ष 2020 की एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी 2021 से शुरू हो गयी है। परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन के समय उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रुपये भरना होगा। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2021 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here