जम्मू। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शनिवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के मुख्य गेट पर सैनिटाइजिंग टनल स्थापित की गई। इस टनल को कामधेनु पेंट की ओर से जिला प्रशासन को दान किया गया है।
इस टनल में तीस सेकेंड में पूरे शरीर को कीटाणु मुक्त किया जाता है। यह पूरी तरह से वातावरण मैत्री है और इसमें 6 नोजल स्प्रे काम करते हैं। इस टनल के भीतर रहने से 150 से अधिक तरह के कीटाणु खत्म हो जाते हैं। जिला प्रशासन कार्यालय में आने वाले लोगों को टनल के से होकर गुजरना होगा। कामधेनु पेंट के वक्ताओं ने बताया कि देश व्यापी स्तर पर इंडिया मिलकर फाइट करो ना.. अभियान चलाया गया है। इस दौरान एडीसी डॉ. ताहिर फिरदौस और जोगेंद्र कटोच मौजूद रहे।