लखनऊ । कोरोना महामारी की त्रासदी के कारण हुए लॉक डाउन में कोई रहे न भूखा उद्देश्य से एक दूजे के लिये स्ट्रेस सॉल्यूशन्स एंड कोविड हेल्पलाइन द्वारा आनंद भोग मुहिम के संयोजक पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा हेल्पलाइन टीम के साथ आज आशियाना , बंगला बाजार , सरोजनी नगर , ट्रांसपोर्ट नगर , नादरगंज , अलीनगर सुनहरा आदि क्षेत्र में 200 से अधिक जरूरतमंद पटरी दुकानदारों , फेरी वालों , पल्लेदारों , मज़दूरों और रिक्शा – ठेला चलाने वालों आदि को लंच फ़ूड पैकेट वितरित किये गए । लंच पैकेट में पूड़ी सब्जी , खस्ता कचौड़ी , लड्डू , फल वाटर बॉटल के साथ कोरोना मेडिसिन किट पैक और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी , विटामिन डी , मल्टीविटामिन जिंक , आयरन आदि की टेबलेट व काढ़ा भी बाँटा गया । हेल्पलाइन संयोजक पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने आनंद भोग मुहिम की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संकट के समय हुए लॉक डाउन में पटरी दुकानदारों , मिट्टी के बर्तन बेचने वालों , फल -सब्जी के फेरी विक्रेताओं , साइकिल मरम्मत , पल्लेदारी , भवन निर्माण जैसे काम – धंधे में लगे मजदूरों आदि जरूरतमंद लोगों के काम धंधे लगभग बन्द पड़े हैं , ऐसे में इन लोगों को बीमारी के साथ साथ आर्थक संकट का सामना करना पड़ रहा है । ऐसी विषम परिस्थितियों में एक दूजे की हर संभव मदद करने के उद्देश्य से आनंद भोग मुहिम की शुरुआत की गई है जिसके तहत कोविड गाइड लाइंस के अनुरूप बेहद साफ सफाई से बने भोजन को जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहे । कुशल कारीगरों द्वारा स्वयं अपने और दूसरों के संक्रमण और स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए बहुत हाईजेनिक तरीके से लंच पैकेट तैयार किये जा रहे हैं । अनूप मिश्रा ने कहा कि एक दूजे के लिये हेल्पलाइन द्वारा शुरू की गई आनंद भोग मुहिम सामाजिक सरोकार की एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से जहाँ एक ओर मजदूरों , गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन मिलेगा और बन्द पड़े रेस्टोरेंट एवं कैटरिंग धन्धे में लगे कारीगरों को भी अपने परिवार की रोजी रोटी चलाने के लिये अवसर मिलेगा । इस प्रयास से आर्थिक संकट झेल रहे दो वर्गों की मदद होगी ।
ऐसी मुहिम आगे भी चलेगी ताकि सभी को सहयोग मिले और कोरोना की जंग को मिलकर जीता जा सके ।
पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व के साथ मुहिम में शामिल डॉक्टरों द्वारा लोगों को कोविड -19 महामारी के प्रति जागरूक करते हुए कोरोना संक्रमण की जानकारी दी गई एवम कोरोना बीमारी के लक्षणों , बचाव के उपायों और उपचार के विषय में बताया गया । डॉक्टरों द्वारा लोगों को बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव होने पर उपचार से सम्बंधित दी गई कोरोना मेडिसिन किट पैक की दवाओं का किस प्रकार सेवन किया जाये ।
पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व के नेतृत्व में डॉक्टर शाश्वत सक्सेना , डॉक्टर पी के गुप्ता पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय , पुलिस इंस्पेक्टर कैलाश नाथ तिवारी , समाज सेविका बीना पाण्डेय , अभिषेक पाण्डेय , आनंद कृष्ण मिश्रा के साथ मेडिसिन के साथ लंच फ़ूड पैकेट और कोरोना मेडिसिन किट पैक वितरित किये गए