सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने स्नेहधरा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के सेवा योद्धाओं का किया सम्मान अरूण प्रताप सिंह , डॉ . अर्चना सक्सेना , डॉ .अमित सक्सेना को किया सम्मानित

0
157

लखनऊ । विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य पर बाल चौपाल द्वारा संचालित रेस्पेक्ट एल्डर्स मुहिम के तहत सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा आज सृजन फाउंडेशन द्वारा संचालित वृद्धाश्रम स्नेहधरा में बुजुर्गो पर पुष्प वर्षा करके सम्मानित किया और सैनिटाइजर, मास्क फलों का वितरण किया गया ।
बाल चौपाल संरक्षक सबइंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व एवम इंस्पेक्टर कैलाश नाथ तिवारी द्वारा स्नेहधरा के डायरेक्टर अरुण प्रताप सिंह, डायरेक्टर डॉ . अर्चना सक्सेना एवं सृजन फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना को पुष्प वर्षा एवं पटका पहनाकर ‘ बुजुर्गों के सेवा योद्धा ‘ सम्मान से सम्मनित किया*। रेस्पेक्ट एल्डर्स मुहिम के संयोजक अनूप मिश्रा अपूर्व ने स्नेहधरा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की सेवा से जुड़े सरोकार की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह माँ – बाप बच्चों को बड़े लाड़ प्यार से पालते पोसते हैं उसी तरह अपने देवतुल्य बजुर्गों की हमें भी स्नेहपूर्वक देखरेख करनी चाहिए । जाने अनजाने में हमें कभी भी ऐसा व्यवहार या बर्ताव नहीं करना चाहिये जिससे उनके दिल को ठेस पहुँचे ।
इस अवसर पर स्नेहधरा के बुजुर्गों स्नेहलता बाजपेयी, अनिल भंडारी, दीपक भंडारी, चंद्राणी देवी आदि के साथ ही साथ विजय कुमार गुप्ता एवं होमगार्ड दिनेश चंद्र शर्मा उपस्थित रहे । रेस्पेक्ट एल्डर्स मुहिम के तहत सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने जनसहयोग के जरिये शहर के 30 असहाय बुजुर्गों को , मास्क , सेनेटाइजर , ग्लब्स , काढ़ा , आटा , सरसों का तेल , रिफाइंड , चीनी , ग्लूकोज , चार तरह की दालें , चावल , चाय पत्ती , चीनी , सब्जी मसाले , नमक , सब्जी , सर्फ , साबुन , फिनॉयल , टॉवेल , फल आदि सामग्री भेंट की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here