Sushant Singh Rajput Case: जानें- ड्रग कनेक्शन में शौविक समेत उन पांच लोगों के बारे में, जिनकी हुई गिरफ्तारी

0
358


बॉलीवुड सुशांत सिंह सुसाइड केस में सीबीआई समेत कई जांच एजेंसी जांच कर रही हैं। सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ के बाद अब गिरफ्तारियों और लोगों को हिरासत में लेने का दौर शुरू हो गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का कहना है कि अभी तक चार लोग उनकी कस्टडी में है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी ने अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, हालांकि केस में एक अभियुक्त कैजान इब्राहिम को जमानत मिल गई है। एनसीबी के साउथ वेस्टर्न रिजन के डेप्युटी डीजी अशोक जैन ने हिरासत में लिए गए लोगों की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि वो रिया चक्रवर्ती को भी जांच में शामिल होने के लिए कहने वाले हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को भी सुशांत से जुड़े ड्रग्स केस में एनसीबी के सामने पेश होना है और जांच एजेंसी ने एक्ट्रेस को समन भी दे दिया है।

कौन चार लोग हैं हिरासत में

बता दें कि अभी तक एनसीबी ने अभी तक पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें एक शख्स को जमानत मिल गई है। ऐसे में जांच एजेंसी की कस्टडी में अभी तक चार लोग हैं। इन चार लोगों में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और उनके एसोसिएट सैमुअल मिरांडा का नाम शामिल है, जिन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही जांच एजेंसी ने ज़ैद विलात्रा को भी गिरफ्तार किया है, जिनका भी ड्रग केस से संबंध है। वहीं, कैज़ान इब्राहिम को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई है। इसके बाद शनिवार को एनसीबी ने सुशांत सिंह के स्टाफ दिपेश सावंत को भी इस केस में गिरफ्तार किया है। एनसीबी डेप्युटी डायरेक्टर केबीएस मल्होत्रा ने बताया है, ‘दिपेश सावंत को ड्रग सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिपेश को डिजिटल सबूत, बयानों के आधार पर अरेस्ट किया गया। दिपेश को रविवार सुबह कोर्ट में पेश में किया जाएगा।’ दिपेश की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की कस्टडी में चार लोग हैं, जिनसे अब पूछताछ की जानी है। इसमें शौविक चक्रवर्ती को भी कोर्ट ने 9 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here