टमाटर का भाव 240 रुपये किलो पाकिस्तान में , इमरान के मंत्री बोले-कीमत 20 रुपये से भी कम

0
139

इमरान खान सरकार के मंत्रियों पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनके मुताबिक सभी तरह के खाद्य वस्तुओं की कीमतें नियंत्रण में है और मीडिया जरूरत से ज्यादा भाव बताकर अवाम को गुमराह कर रही है।
240 रुपये गलत भाव, सही भाव 17 रुपये
इमरान सरकार के वित्तीय सलाहकार अब्दुल हाफिज शेख ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि कराची की मंडियों में टमाटर का भाव 17 रुपये किलो है। हालांकि जब पत्रकारों ने कहा कि मंडियों में टमाटर 240 रुपये प्रति किलो पर बेचा जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि जनता झूठ बोल रही है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार एक पत्रकार ने डा. शेख से पूछा कौन सी सब्जी मंडी में टमाटर 17 रुपये किलो की दर पर मिल रहा है, तो शेख ने कहा कि आप खुद जाकर के पता कर लें। एक पत्रकार ने शेख से कहा कि उन्होंने खुद 300 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर खरीदा है। इसके बाद मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
320 रुपये पहुंची कीमत
इस सप्ताहांत कराची शहर में टमाटर की कीमत 320 रुपये किलो पहुंच गई। थोक कीमतों में इजाफे के चलते खुदरा दुकानदार इसे इतनी ज्यादा कीमत पर बेच रहे हैं। अक्तूबर माह में टमाटर की कीमत 100 से 120 रुपये बेचा जा रहा था।

गृहणी कुलसूम बीबी ने कहा कि टमाटर के दाम बढ़ने की वजह से वे इसके विकल्प के तौर पर योगर्ट को आजमा रही हैं। वहीं एक अन्य गृहणी फरहत नोरीन ने कहा कि उन्हें इस समस्या से कई बार दो-चार होना पड़ा है और अब उन्होंने तरकीब निकाली है कि जब दाम कम हो ज्यादा मात्रा में टमाटर ले लिया जाए और उसे फ्रीज कर रखा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here