लखनऊ: बडे रिटेलिंग स्वरूप की अपनी संकल्पना पर ध्यान केन्द्रित करते हुए , भारत के सबसे बडे ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने आज बी ब्लॉक , इंदिरा नगर, लखनऊ स्थित अपने नए शोरूम का उदघाटन किया। यहां सोने, कुंदन , पोल्की और डॉयमंड में विवाह के लाजवाब आभूषणों की शानदार रेंज से लेकर पारंपरिक आभूषण तक उपलब्ध है। यहां 5000 से अधिक उत्कृष्ट डिजाइन्स में हर ग्राहक के लिए अद्भुत कारीगरी से तराशे गए आभूषण मौजूद है।
शोरूम का उद्घाटन तनिष्क के रीजनल बिजनेस मैनेजर गुरप्रीत सिंह द्वारा दिनांक 07 अक्टूबर 2022 को प्रात: 11.30 बजे किया गया। इस अवसर पर तनिष्क ने ग्राहकों को प्रत्येक आभूषण की खरीद पर मुफ्त सोने का सिक्का उपहार के रूप में दिया। ग्राहक हमारे नए शोरूम में इस ऑफर का लाभ 7 से 9 अक्टूबर तक ले सकते है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से तनिष्क के रीजनल बिजनेस मैनेजर गुरप्रीत सिंह, एरिया बिजनेस मैनेजर हेमेन्द्र शर्मा, परमजीत सिंह, पुष्कर कुमार (बिजनेस एसोसिएट), प्रमोद तिवारी, वर्तुल पाण्डेय एवं शैलेन्द्र प्रताप के साथ शहर के तमाम गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। तनिष्क स्टोर के उद्धाटन पर अपने विचार व्यक्त करते हुये श्री गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मॉडर्न ज्वैलरी रिटेलिंग का उद्देश्य ग्राहको को एक वर्ल्ड क्लास रिटेल माहोल मे व्यक्तिगत चर्चा के साथ ऊंची क्यालिटी के प्रोडक्ट दिलाना है। इस शोरुम का उद्घाटन तनिष्क के उस वादे को पूरा करता है जिसका मकसद ग्राहको को सूझबूझ के साथ किये गये आभूषण डिस्प्ले,मव्य माहौल और ग्राहक सेवा के साथ शांपिग का आनंद दिलाना है। शोरुम तनिष्क के व्यापक रुप से सराहे गये प्रमाणिकता का प्रमाणपत्र भी उपलब्ध करायेगा जिसमे कि सोने की शुद्धता तथा प्रत्येक डायमंड के रंग क्लेरिटी , और कैरेटेज को प्रमाणित किया जाता है। इस नये शोरुम मे ग्राहकों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुये पर्याप्त पार्किंग स्थान की भी व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा, तनिष्क के पास एक अनोखा आभूषण खरीद प्लान भी है जिसका नाम है गोल्डन हार्वेस्ट, जहां ग्राहको को अविधि पूरी होने पर अतिरिक्त लाम के साथ अपनी आभूषण खरीद की योजना बनाने मे मदद मिलती है। तनिष्क के बारे मे टाटा ग्रुप की तनिष्क ज्वैलरी अपने विशिष्ट डिजायन्स और गारंटीयुक्त प्रोडक्ट क्वालिटी के साथ बेजोड़ काशैगरी की एक मिसाल है, समूचे देश मे सर्वश्रेष्ठ ब्राण्ड के रुप मे अपनी शानदार पहचान बनायी है जो भारतीय नारी की आकांक्षाओ को पहचानता है तथा उनकी अपेक्षाओ के अनुसार पारंपरिक व आधुनिक आमूषणों का खजाना पेश करता है तनिष्क, भारत का सबसे बड़ा ज्वेलर, पेश करता है सोने के रतन जड़े गहने 5000 से भी ज्यादा ट्रेडिशनल वेस्टर्न ऑफ यू जन लुक्स में इस समय तनिष्क रिटेल संकला में 157 शहरों में एक्सक्लूसिव बुटीक शामिल है जो इसे भारत की पहली और सबसे बड़ी ज्वेलरी रिटेल शोरूम श्रंखला का सम्मान दिलाते हैं ।