ताऊ-ताई समेत उनके 10 माह के भतीजे, 5 साल की भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव

0
562

मुरादाबाद के लोगों अब तो संभल जाओ। कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आलम यह हो गया है कि एक दंपती के साथ-साथ उनकी पांच साल की भतीजी और दस माह के भतीजे को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। यदि हम नहीं संभले और सामने आकर जांच नहीं कराई तो स्थिति भयावह हो सकती है। 

शुक्रवार को दो मासूम समेत सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 39 पहुंच गई है। जबकि कई सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। बच्चों के ताऊ और ताई पहले से ही अस्पताल में भर्ती हैं। अभी भी कुछ लोग और उनसे जुड़े लोग पुलिस एवं प्रशासन के सामने नहीं आ रहे हैं। यही स्थिति रही तो मुरादाबाद तेजी से कम्युनिटी संक्रमण की ओर बढ़ने लगेगा।

शुक्रवार की रिपोर्ट देखकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी है। मुगलपुरा के 10 माह का बच्चा और उसकी पांच साल की बहन के पॉजिटिव आने से संक्रमण के तेजी से फैलने की आशंका है। बच्चों के ताऊ को करीब एक सप्ताह पहले जिला अस्पताल में भर्ती कर सैंपल लिया था। ताऊ का जमात से संपर्क बताया जा रहा है। 

ताऊ की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन पूरे परिवार को क्वारंटीन कर 14 और 15 अप्रैल को सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इनमें भाई का परिवार भी शामिल था। अस्पताल में भर्ती पाजिटिव की गुरुवार को पत्नी की सैंपल रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। शुक्रवार को भतीजे और भतीजी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। भाई-बहन आईएफटीएम में क्वारंटीन हैं। बच्चों के पिता और मां की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हॉटस्पॉट जोन कोरोना संक्रमण के गढ़ में बदल रहा है। इसके बाद भी लोग पुलिस और चिकित्सा टीम का सहयोग नहीं कर रहे हैं। सीएमओ डा. गर्ग का कहना है कि जमात और उनके संपर्क में आए लोग सामने नहीं आए तो संक्रमण फैलने पर संभालना मुश्किल हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here