टिड्डी दल के हमले से एक बार फिर अलीगढ़ जिले के लोगों की चिंता बढ़ गई है। शनिवार को अलीगढ़ जनपद में टिड्डियों की प्रवेश हो गया। इससे किसानों को सबसे ज्यादा संभावित नुकसान की चिंता सता रही है। जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं ग्रामीण अलग-अलग तरीकों से टिड्डियों को भगाने के लिए खेतों में पहुंचने लगे हैं। बताया गया कि जवां ब्लॉक के कई किलोमीटर के क्षेत्र को टिड्डियों ने कवर कर लिया है। टिड्डियों का एक दल खुर्जा और जहांगीराबाद में भी 10 किलोमीटर क्षेत्र में फैल गया है।हवा के रुख के हिसाब से संभावना जताई जा रही है कि टिड्डियां अतरौली क्षेत्र में प्रवेश कर सकती हैं। ये टिड्डियां 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
- HEADLINES
- राज्य
- उ0 प्रा0
- ब्रेकिंग न्यूज़
- सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता