TikTok को टक्कर देने आया चिंगारी ऐप , कुछ ही घंटों में 5 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

0
480

चिंगारी ऐप के डेवलपरों ने बताया कि चीनी उत्पादों के बहिष्कार के बीच देशभर में लोग भारत में बने ऐप को अपना रहे हैं. चीनी ऐप टिकटॉक (TikTok) के प्रतिस्पर्धी भारतीय ऐप चिंगारी (Chingari App) ने सोमवार को दावा किया कि 72 घंटों के भीतर उसके ऐप के करीब पांच लाख डाउनलोड हुए हैं. गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के संघर्ष के बाद देशभर में चीनी ऐप और उत्पादों का बहिष्कार जारी है. चिंगारी ऐप के डेवलपरों ने एक बयान में कहा कि चीनी उत्पादों के बहिष्कार के बीच देशभर में लोग भारत में बने ऐप को अपना रहे है.
ऐप धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल कर रहा है. गलवान घाटी के संघर्ष में पिछले सोमवार को 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. डेवलपर विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने एक बयान में कहा, ‘पिछले 72 घंटों में हमारे ऐप के करीब पांच लाख डाउनलोड हुए. चिंगारी का परिवार धीरे-धीरे बढ़ रहा है.’
चिंगारी ऐप में विडियो को अपलोड और डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा इस ऐप में फ्रेंड्स के साथ चैटिंग, नए लोगों से बातचीत, फीड के जरिए ब्राउजिंग के साथ वॉट्सऐप स्टेटस, विडियो, ऑडियो क्लिप्स, GIF स्टिकर्स और फोटोज के साथ क्रिएटिविटी की जा सकती है.
डेवलपर ने दावा किया कि गूगल प्ले स्टोर पर चिंगारी की मांग सबसे ऊपर बनी हुई है. ये मित्रों ऐप से आगे पहले ही निकल चुका है. मित्रों भी टिकटॉक की तरह शॉर्ट वीडियो ऐप का भारतीय संस्करण है.

कैसे काम करती है TikTok?

टिकटॉक एक सोशल मीडिया इंटरटेनमेंट ऐप है, जिससे यूज़र शॉर्ट वीडियो बनाते हैं और शेयर करते हैं. इसकी खास बात यह है कि इस में यूज़र को अपनी आवाज नहीं देनी होती, बल्कि सिर्फ लिपसिंक’ करनी होती है. इस पर किसी वीडियो अवधि की लिमिट 15 सेकेंड है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here