लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पहले ‘बटरफ्लाई पार्क’ का उदघाटन लखनऊ के चिड़ियाघर में वन विभाग के मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा सोमवार को किया गया । साथ ही उदघाटन के समय टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज की 9वीं व 12वीं की छात्राओं ने फूल की होली खेलकर मंत्री जी का स्वागत किया। मंत्री ने बताया कि, लखनऊ के चिड़ियाघर को उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त है जिसमें अलग-अलग श्रेणियों में आईएसएफओ को सर्टीफिकेट दिया ।
वहीं वन मंत्री ने बताया कि इस ‘बटरफ्लाई पार्क’ मे तितलियां की 80 प्रजाति लाई गई है। साथ ही कहा कि इस तितली घर में और प्रकार की भी तितलियां लाई जाने का भी काम किया जा रहा है जिससे लोगों को तितलियों की अनेक प्रजातियां देखने को मिलेंगी
वन विभाग के मंत्री दारा सिंह ने लोगों का सम्बोधन करते हुए कहा कि इस तितली घर का उदघाटन करने के लिए वह भी काफी इच्छुक रहे और उन्होंने इस तितली घर में टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चों को निःशुल्क आने की भी अनुमति प्रदान की है। इस मौके पर नवाब वाज़िद अली शाह प्राणि उद्यान के निदेशक आर के सिंह के साथ चिड़ियाघर प्रशासन रहा।