Tokyo Olympics: 3 में से 2 राउंड जीतकर भी हार गईं Mary Kom, क्या उनके साथ हुई बेईमानी? भड़के फैंस

0
273
Tokyo Olympics: 3 में से 2 राउंड जीतकर भी हार गईं Mary Kom, क्या उनके साथ हुई बेईमानी? भड़के फैंस
Tokyo Olympics: 3 में से 2 राउंड जीतकर भी हार गईं Mary Kom, क्या उनके साथ हुई बेईमानी? भड़के फैंस

सारांश

छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (Mary Kom) का दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूट गया. टोक्यो ओलंपिक के प्री क्वार्टर फाइनल में मैरीकॉम रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इंग्रिट वालेंसिया से 2-3 से हार गईं.

विवरण

कई बार की एशियाई चैम्पियन और 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम ने इस चुनौतीपूर्ण मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन वह आगे नहीं बढ़ सकीं. यह 38 वर्षीय महान मुक्केबाज का अंतिम ओलंपिक मुकाबला होगा. टोक्यो ओलंपिक में महिला फ्लाईवेट 51 किग्रा भार वर्ग के राउंड-16 मुकाबले में मैरी कॉम (Mary Kom) को कोलंबिया की इंग्रीट लोरेना वालेंसिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. भारत की ओर से पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं मैरीकोम को वालेंसिया ने करीबी मुकाबले में 3-2 से हराया. मैरीकोम के इस तरह प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारने से भारत की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.  जब रैफरी ने मुकाबले के अंत में वालेंसिया का हाथ ऊपर उठाया तो मैरीकॉम की आंखों में आंसू थे और चेहरे पर मुस्कान थी.

मैरीकॉम ने 3 में से 2 राउंड जीते

मुकाबले में शुरू से ही दोनों मुक्केबाज एक दूसरे पर मुक्के जड़ रही थीं लेकिन वालेंसिया ने शुरूआती राउंड 4-1 से अपने नाम कर दबदबा बना लिया.

मणिपुर की अनुभवी मुक्केबाज मैरीकॉम (Mary Kom) ने शानदार वापसी कर दूसरे और तीसरे राउंड को 3-2 से अपने नाम किया. पर शुरूआती राउंड की बढ़त से वालेसिंया इस मुकाबले को जीतने में सफल रहीं. भारतीय मुक्केबाज ने दूसरे और तीसरे राउंड में दाहिने ‘हुक’ का बखूबी इस्तेमाल किया.मै

 मेरी कॉम के साथ हुई बेईमानी?

2 राउंड जीतने के बाद भी मैरी कॉम (Mary Kom) को हार का सामना करना पड़ा. इस वजह से फैंस सोशल मीडिया पर भड़क रहे हैं और उनका मानना है कि मैरी कॉम के साथ बेईमानी की गई है.

यह भी पढ़ सकते हैं

• फर्जी तरीके से ली नौकरी, जानकारी होने पर दर्ज कराया मुकदमा

फर्जी तरीके से ली नौकरी, जानकारी होने पर दर्ज कराया मुकदमा

• उत्तर प्रदेश: एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल जारी, 570 कर्मी बर्खास्त, पुलिस की मदद से ली गई एंबुलेंस

उत्तर प्रदेश: एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल जारी, 570 कर्मी बर्खास्त, पुलिस की मदद से ली गई एंबुलेंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here