ट्रवेल एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेल्फ़ेयर एसोसिएशन उ०प्र० ने प्रदेश सरकार से तिमाही का रोड टैक्स माफ करने की मांग की

0
237

ट्रवेल एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेल्फ़ेयर एसोसिएशन उ०प्र०,प्राइवेट बस एसोसिएशन और स्कूल वैन संगठन के तले समस्त टैक्सी व्यापारियो ने लगभग 350 गाड़ियों के साथ परिवहन आयुक्त को घेरा और समस्त गाड़ियों की चाबी सौंपी,परिवहन आयुक्त इलाहबाद होने के कारण आयुक्त की ग़ैर मौजूदगी में परिवहन विभाग की तरफ़ से एक प्रतिनिधि मंडल ने संगठन और समस्त व्यापारियों के सामने आकर यह आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर आप सभी को एक तिमाही का रोड टैक्स माफ़ किया जायेगा।
संगठन के अध्यक्ष श्री पीयूष गुप्ता जी ने प्रतिनिधी मंडल और समस्त सहयोगियों के सामने यह व्यापारियों को कहकर शांत किया यदि एक सप्ताह में रोड टैक्स माफ़ नहीं हुआ तो समस्त टैक्सी वाहन परिवहन आयुक्त मुख्यालय और समस्त उत्तर प्रदेश के जिले में एक बड़ा विशाल विरोध प्रदर्शन होगा और यदि उस प्रदर्शन में यदि आगजनि तोड़फोड़ या corona महामारी का शिक़ार होता है तो उसकी ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश की सरकार और उत्तर प्रदेश का परिवहन विभाग ज़िम्मेदार होगा।सभी प्रदर्शनकारियों काफ़ी मशक़्क़त के बाद टैक्सी धारकों की सहमती के बाद विरोध प्रदर्शन को समाप्त किया गया।
कल के प्रदर्शन का नेतृत्व ; ट्रवेल एंड ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता,उपाध्यक्ष रवि आनन्द, महामंत्री दिनेश सिंह भदोरिया,अनिल शुक्ला,बृजेंद्र श्रीवास्तव,सिमरत ओबराय,रनजीत सिंह (गोल्डी),रजनीश शुक्ला,शशांक अग्रवाल,मनीष मिश्रा,शानतुन दुबे,दीपक शुक्ला राजीव रंगरानी,राजीव अरोरा और अहमद रज़ा एवं समस्त आदरणीय सदसयगण लखनऊ टूरिसट बस ओनर्स ऐसोंसिएशन की तरफ़ से श्री मेजर मुज़तबा अली खान और स्कूल वैन संगठन अध्यक्ष आंशु मिश्रा ने कार्यक्रम की कमान सामूहिक रूप से सम्भाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here