ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन उ०प्र० संगठन ने आज समस्त पदाधिकारियों के साथ परिवहन आयुक्त को पुनःरोड टैक्स माफ करने के लिए ज्ञापन सौंपा चूकि परिवहन आयुक्त का स्वास्थ्य स्वस्थ न होने के कारण अवकाश में चल रहे उनकी ग़ैर मौजूदगी में सहायक आयुक्त परिवहन डी०के० त्रिपाठी जी क़ो ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता जी ने सहायक आयुक्त परिवहन जी से आग्रह किया कि करोना महामारी के कारण जो रोड टैक्स 2 माह का माफ हुआ था वह नाकाफी है अतः अन्य राज्य की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में भी रोड टैक्स माफ होना जरूरी है इसलिए आपसे पुनःआग्रह है अन्य राज्यों के आधार पर उत्तर प्रदेश का भी रोड टैक्स कम से कम 6 माह का माफ करने का आदेश पारित करने प्रस्ताव बनाने का प्रयास करे।
सहायक आयुक्त परिवहन जी ने संगठन को गंभीरता से समझते हुए संगठन के समस्त पदाधिकारी बताया समक्ष कि अभी फ़िलहाल आयुक्त जी स्वस्थ नही है रोड टैक्स माफ़ के विषय में बनारस कानपुर इत्यादि ज़िले से ट्रांसपोर्टेरो के संगठन ने भी ज्ञापन दिया इस विषय पर चर्चा लगातार चल रही है जल्द ही कोई उचित निर्णय पर आएँगे।
संगठन के महामंत्री दिनेश सिंह भदौरियाँ ने समस्त पदाधिकारियों को परामर्श किया कि क्योंना रोड टैक्स के विषय में एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश महाना जी के समक्ष रखा जाए इस लिए संगठन जल्द प्रदेश के वित्त मंत्री जी से मिलकर रोड टैक्स माफ़ का प्रस्ताव जल्द देगा,कल के दिन संगठन के महामंत्री दिनेश सिंह भदौरिया ,क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी जिला अध्यक्ष रजनीश शुक्ला जी ,मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह जी ,संयुक्त मंत्री सिमरत ओबरॉय जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता जी मौजूद रहे।