ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन उ०प्र० संगठन ने 24 सितम्बर 2021 उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री मा० श्री अशोक कटारिया जी से उनके आवास पर मुलाक़ात की और जैसा कि उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों में छः माह का रोड माफ़ हुआ उसी के आधार पर उत्तर प्रदेश का भी रोड टैक्स छः माह का माफ़ सुनिश्चित करने का ज्ञापन सौंपा,मा० मंत्री जी ने राजस्व कम आने के कारण बताया जिसमें संगठन के उपाध्यक्ष रवि आनन्द ने कहा जब उतराखंड में छः माह का रोड टैक्स माफ़ किया जा सकता है तो उत्तर प्रदेश में तो आठ गुना रोड टैक्स वसूला जाता है तो हमको तो इस आधार पर जल्द रोड टैक्स माफ़ माफ़ सुनिश्चित करना चाहिए,मा मंत्री जी ने उचित आधार को समझते हुए ज्ञापन लिया और प्रमुख सचिव को प्रेषित भी किया और फ़ोन करके संगठन के सामने बोला कि संगठन से जल्द मुलाक़ात कर जल्द उचित निर्णय ले।
आज संगठन ने प्रमुख सचिव से भी मुलाक़ात करने प्रयास किया परंतु प्रमुख सचिव मुख्य सचिव जी के साथ बैठक में होने के कारण नही मिल सके।संगठन सोमवार को पुनः प्रमुख सचिव से मिलने का प्रयास करेगा।पीयूष गुप्ता अध्यक्ष,महामंत्री दिनेश सिंह भदोरिया ज़िला अध्यक्ष रजनीश शुक्ला,क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता और संजय विश्वकर्मा सदस्य मौजूद रहे।