जिले में बुधवार को दिन भर उमस व गर्मी के बाद शाम को इंद्रदेव मेहरबान हुए। कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से चारों ओर पानी ही पानी कर दिया। इससे किसानों के चेहरों पर खुशियां लौट आई है। वे खेती में जुट गए हैं। सर्वाधिक बारिश के समाचार सेखाला व बालेसर क्षेत्र के हैं। सेखाला में तूफानी बारिश से खेत, सड़क व तालाब सब लबालब हो गए।
कई गांवों को जाने वाले रास्ते एकबारगी बंद हो गए। वहीं, बालेसर में भी एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई। ओसियां, मथानिया, शेरगढ़, तेना, केतू, देचू, पीलवा, बोरुंदा सहित जिले के कई क्षेत्रों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मूसलाधार बारिश हुई। बालेसर में मस्जिद रोड, पुराना माइंनिग ऑफिस रोड पर पानी भर गया। बोरुंदा व मादलिया के साथ आसपास के दर्जनों गांवों में काले बादल जमकर बरसे। सड़कों पर पानी बहने लगा और खेतों में भी पानी भर गया।
बाढ़-सहायता नियंत्रण कक्ष स्थापित
तहसील कार्यालय शेरगढ़ में बाढ़ एवं सहायता नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि तहसील कार्यालय शेरगढ़ के टेलीफोन नम्बर 02929-243324 पर आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की सूचना दी जा सकती है। संबंधित विभागों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यक पूर्व तैयारी की जाए।