Football: Turkey की जगह अब England में हो सकता है Champions League Final

0
251

क्यूं है चर्चा में ?

 कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का असर एक बार फिर दुनिया की सबसे मशहूर फुटबॉल लीग पर पड़ता दिख रहा है.

विस्तार

तुर्की (Turkey) के इस्तांबुल (Istanbul) को  चैम्पियंस लीग फुटबॉल फाइनल (Champions League Final) की मेजबानी मिली है, लेकिन होने वाले मुकाबले पर सस्पेंस नजर आ रहा है. चैंपियंस लीग फुटबॉल फाइनल (Champions League Final) इंग्लैंड (England) में ही हो सकता है क्योंकि मेजबान तुर्की (Turkey) भी इंग्लैंड की ‘रेड लिस्ट’ (Red List) वाले देशों की सूची में शामिल हो गया है जहां कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण यात्रा प्रतिबंध लागू होंगे .

इन 2 टीमों के बीच टक्कर

चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी (Chelsea vs Manchester City) को 29 मई 2021 को इस्तांबुल (Istanbul) में खेलना था.  युईएफए (UEFA) को उम्मीद थी कि यूरोपीय फुटबॉल सीजन के इस सबसे बड़े मैच को देखने करीब 10 हजार दर्शकों को इजाजत मिल जाएगी.

UEFA के संपर्क में EFA

ब्रिटिश सरकार ने शुक्रवार को नए यात्रा प्रतिबंध लागू करके लोगों को तुर्की (Turkey) नहीं जाने की सलाह दी है. इसने यह भी कहा कि इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन (English Football Association) चैम्पियंस लीग (Champions League) के आयोजक युईएफए (UEFA) से बात कर रहा है ताकि मैच ब्रिटेन (Britain) में ही हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here