रेलवे ने आने वाले त्योहारों को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों की समय सारिणी भी घोषित हो गई है। लखनऊ के रास्ते वाराणसी और कटरा के बीच माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 04612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 अक्तूबर से 29 नवंबर के बीच चलाई जाएगी। हर रविवार को कटरा से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन रात 11.35 बजे वाराणसी आएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04611 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 अक्तूबर से एक दिसंबर के बीच चलेगी। हर मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.50 बजे कटरा पहुंचेगी। यह ट्रेन उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट
ट्रेन नंबर 02581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट 20 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक प्रतिदिन मंडुवाडीह से रात 10:30 बजे छूटेगी जो, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट 20 अक्तूबर से एक दिसंबर तक चलेगी। यह प्रतिदिन नई दिल्ली से रात 10:35 बजे चलकर उपरोक्त स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 11.10 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी। ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच कोच हैं।
मंडुवाडीह-रामेश्वरम
ट्रेन नंबर 05120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम विशेष गाड़ी 24 अक्तूबर से 29 नवम्बर तक हर रविवार मंडुवाडीह से रात नौ बजे चलेगी। यह ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर आदि स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन विजयवाड़ा, चौथे दिन रामेश्वरम रात पौने एक बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 05119 रामेश्वरम-मंडुवाडीह 28 अक्तूबर से 02 दिसंबर तक हर बुधवार रामेश्वरम से रात 11 बजे छूटकर चौथे दिन भोर में पौने पांच बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल तीन, स्लीपर नौ, एसी द्वितीय का एक, तृतीय श्रेणी के पांच कोच हैं।
बठिंडा-वाराणसी सुपरफास्ट
ट्रेन नंबर 04998 बठिण्डा- वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25 अक्तूबर से 29 नवंबर के बीच हर रविवार चलेगी। बठिंडा से हर रविवार रात 8.50 बजे छूटकर अगले दिन शाम 4.30 बजे वाराणसी आ जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04997 वाराणसी-बठिंडा 26 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच चलेगगी। हर सोमवार को वाराणसी से रात 09.20 बजे छूटकर अगले दिन शाम 04.50 बजे बठिंडा पहुंचेगी। यह रामपुरा फूल, बरनाला, पटियाला, अम्बाला छावनी, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथ सुल्तानपुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी।
शालीपुर-गोरखपुर
ट्रेन नंबर 05021 शालीपुर-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 अक्तूबर से 01 दिसम्बर के बीच चलेगी। हर मंगलवार शालीमार से रात 08:20 बजे चलकर दूसरे दिन वाराणसी से सुबह 11:45 बजे छूटेगी। गोरखपुर शाम 04:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक गाड़ी 26 अक्तूबर से 30 नवम्बर के बीच चलेगी। यह हर सोमवार गोरखपुर से दोपहर 01:40 बजे चलकर शाम 06.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन शालीमार सुबह 10:05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल कोच सात, स्लीपर के आठ, एसी तृतीय श्रेणी के तीन और द्वितीय व प्रथम श्रेणी के एक-एक कोच हैं। यह ट्रेन टाटानगर, भोजूडीह, कोडरमा, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., औड़िहार, मऊ, भटनी, देवरिया में भी रुकेगी।