लखनऊ। मंगलवार को राजधानी में राजकीय तकमील उत्तिब कालेज एवं चिकित्सालय, औरंगाबाद तिराहा निकट रमाबाई रैली स्थल बिजनौर रोड लखनऊ के 100 शैय्यायुक्त नवनिर्मित चिकित्सालय भवन का लोकार्पण डा0 धर्म सिंह सैनी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, आयुष, अभाव सहायता एवं पुनर्वास द्वारा सम्पन्न हुआ। अवसर पर सचिव, आयुष मुकेश कुमार, मेश्राम एवं नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा मीडिया प्रभारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री जी ने यूनानी विघा की तारिफ करते हुये कहा कि यूनानी विघा में समस्त रोगो का कामयाब इलाज मौजूद है। उन्होने 100 शैय्यायुक्त यूनानी चिकित्सालय को सर्मिप करते हुये यह आशा व्यक्त की कि यूनानी विघा के चिकित्सक अस्पताल में आने वाले रोगियों का हर सम्भव प्रयास कर के उनको चिकित्सीय लाभ पहुॅचायगे उन्होने कालेज के छात्र/छात्राओं को मुबारबाद देते हुये यह अह्वान किया कि छात्र मेहनत और लगन से ज्ञार्नाजन करे और यूनानी विघा को उचाईयों की मंजिल तक ले जाये। मंत्री जी ने लखनऊ के पुराने निवासियों को यह अश्वासन दिया की कि उनको राजकीय तकमील उत्तिब कालेज एवं चिकित्सालय, लखनऊ द्वारा यूनानी की मूलभूत सुविधा पूर्व की भांति उपलब्ध रहेगी और कालेज के प्राचीन यूनानी अस्पताल के स्थान पर 16 करोड की लागत से 50 शैय्यायुक्त हकीम अब्दुल अजीज अस्पताल का निर्माण प्रस्तावित है जिसके लिये पहली किस्त के रूप में 250.00 लाख जारी किये जा चुके है इस अवसर पर मा0 मंत्री के कर कमलो द्वारा आयुर्वेदिक एवं यूनानी लाईसेन्सिग वेब पोर्टल का भी शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुये सचिव, आयुष मुकेश कुमार मेश्राम ने आयुष महाविद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढाने के लिये स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम अधिक से अधिक विषयों में प्रारम्भ करने पर बल दिया साथ ही श्री मेश्राम जी आयुष औषधियों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप औषधियों के निर्माण पर बल दिया साथ ही उन्होने यह आश्वस्त किया कि आयुष महाविद्यालयों एवं चिकित्सालयों में रिक्त पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया लोक सेवा आयोग के माध्यम से माह जून 2018 तक प्रारम्भ कर ली जायेगी।
इस अवसर पर निदेशक, यूनानी सेवायें उत्तर प्रदेश डा0 मो सिकन्दर हयात सिद्दीकी ने मेहमानों का स्वागत किया और जनता को विश्वास दिलाया कि इस चिकित्सालय में यूनानी पद्वति के माध्यम से रोगियों का हर सम्भव इलाज किया जायेगा। कार्याक्रम का सफल संचालन डा0 मो0 खालिद सिद्दीकी द्वारा किया गया। अन्त में कालेज के प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक, प्रो0 अब्दुल वहीद ने मेहमानो का एवं मीडिया कर्मियों का अभार व्यक्त किया।