शिवांश पाण्डेय व मेधांश सक्सेना बने शतरंज के बादशाह
शिवानी कप इंटर स्कूल प्राइजमनी चेस चैंपियनशिप
डीपीएस एल्डिको ने जीती ओवर आल स्कूल चैंपियनशिप ट्राफी
लखनऊ। आईसी कान्वेंट के शिवांश पाण्डेय ने शिवानी कप इंटर स्कूल प्राइजमनी चेस चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन के साथ सर्वाधिक साढे़ छह अंक जुटाते हुए अंडर-15 बालक वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया।
शिवानी पब्लिक स्कूल व लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में संपन्न इस चैंपियनशिप के तीसरे व अंतिम दिन अंडर-11 बालक वर्ग में एक्सिलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना सबको पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक छह अंक के साथ चैंपियन बने। वहीं ओवर आल स्कूल चैंपियनशिप ट्राफी डीपीएस एल्डिको की टीम ने अपने नाम की।
अंडर-15 बालक वर्ग के सातवें व अंतिम राउंड में आईसी कान्वेंट के शिवांश पाण्डेय सर्वाधिक साढ़े छह अंक जुटाते हुए चैंपियन बने। वहीं आधे अंक से पिछड़े डीपीएस एल्डिको के ए.वामसी कृष्णा को छह अंक के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। स्टडी हाल के पृथ्वी सिंह साढ़े पांच अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं पिछले राउंड तक सबसे आगे चल रह डीपीएस एल्डिको के आदित्य पंत चौथे स्थान पर रहे। आदित्य पंत, आदर्श पाल, स्टैला मॉरिस इंटर कॉलेज के सक्षम शुक्ला, स्प्रिंग डेल के निखार सक्सेना व रोहन पांडे के समान पांच-पांच अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते आदित्य पंत को चौथा, आदर्शपाल को पांचवां, सक्षम शुक्ला को छठां, निखार सक्सेना को सातवां व रोहन पांडे को आठवां स्थान प्राप्त हुआ।
अंडर-11 बालक वर्ग के छठें व अंतिम राउंड में एक्सिलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना ने सर्वाधिक छह अंक प्राप्त करते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। सेंट फ्रांसिस कॉलेज के अक्षिन श्रीवास्तव व डीपीएस गोमतीनगर के मोहम्मद आफ्फान के समान पांच-पांच अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अक्षिन श्रीवास्तव दूसरे व आफ्फान तीसरे स्थान पर रहे। डीपीएस एल्डिको के सार्थक साढे़ चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। स्टैला मॉरिस इंटर कॉलेज के सूर्यांश श्रीवास्तव, सीएमएस राजेंद्र नगर द्वितीय के वीरेश श्रीवास्तव, सेंट फ्रांसिस के सिद्धांत सिंह व डीपीएस एल्डिको के उदय चंद के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते सूर्यांश को पांचवां, वीरेश को छठां, सिद्धांत को सातवां व उदय चंद को आठवां स्थान प्राप्त हुआ।
चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि रणवीर सिंह (अर्जुन अवार्डी, पूर्व कप्तान भारतीय वॉलीबाल टीम) व विशिष्ट अतिथि मार्कण्डेय दुबे (सरंक्षक, शिवानी ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स) ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा भी मौजूद थे। अंत में लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।