ICC Under19 WorldCup अपने अंतिम पड़ाव पर है. प्रतियोगिता के फाइनल में पृथ्वी शॉ के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का मुकाबला शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा. टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक जैसा धमाकेदार प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वैसे भी भारत अब तक तीन बार अंडर19 वर्ल्डकप में चैंपियन रह चुका है जबकि दो बार उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा था. वर्ष 2016 में इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम को फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हारकर खिताब से वंचित होना पड़ा था. जाहिर है, टीम इस बार यह मौका हाथ से नहीं गंवानी चाहेगी. भारतीय टीम को इन 5 कारणों से खिताब का दावेदार माना जा रहा है…
पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हरा चुका है भारत
टूर्नामेंट में भारत ने अपना पहला मुकाबला 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था. भारतीय टीम ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को खेल के हर क्षेत्र में पछाड़ते हुए 100 रन से जीत हासिल की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 328 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. बाद में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते ऑस्ट्रेलिया को 228 रन पर समेट दिया था. जाहिर है, टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के कारण पृथ्वी शॉ की टीम का मनोबल ऊंचा होगा. फाइनल मैच उसी माउंट मॉनगनई मैदान पर आयोजित होगा जहां भारतीय टीम ने 14 जनवरी के मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
टीम इंडिया ने सभी मैचों में हासिल की है एकतरफा जीत
इस बार प्रतियोगिता में उतरी भारतीय टीम को बेहद संतुलित बताया जा रहा है. टीम ने फाइनल तक के सफर में पांच मैच खेले हैं और सभी में एकतरफा अंतर से जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 100 रन से हराने के बाद अगले मैचों में पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को 10-10 विकेट से हराया था. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 131 रन से हराया था. भारतीय टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला प्रबल प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुआ था. खेलप्रेमियों को यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद थी लेकिन हुआ इसके उलट. भारतीय युवाओं के आगे पाकिस्तान की टीम टिक नहीं पाई और 203 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई थी. प्रतियोगिता के अपने मैचों में यह शानदार प्रदर्शन भारत की चैंपियन बनने की दावेदारी को मजबूत बनाता है.