उन्‍नाव गैंग रेप मामले में योगी सरकार के ख़ि‍लाफ़ विरोध प्रदर्शन हुआ शुरू

0
156

लखनऊ। नौ अप्रैल के दिन को सूबे की योगी सरकार के लिए कलंक का दिन बताते हुए कई संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया। संगठनों ने एक सुर में कहा कि उन्नाव रेप पीङिता को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है बेटी के सम्मान में मैदान में उतरने वाली भाजपा रेप के आरोपी एक और विधायक पर लगें मुकदमे को वापस ले रही है।
जीपीओ स्थित गाँधी प्रतिमा पर मंगलवार को स्‍त्री मुक्ति लीग, नौजवान भारत सभा और विभिन्‍न स्‍त्री संगठनों, जन संगठनों और जागरूक नागरिकों ने मिलकर उन्‍नाव गैंग रेप मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की दबंगई और योगी सरकार की अनदेखी के ख़ि‍लाफ़ एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। प्रदर्शन के दौरान विधायक की तत्‍काल गिरफ़्तारी, दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्‍तगी और पीड़ि‍त परिवार को सुरक्षा देने की माँग की गई।
प्रदर्शन के दौरान बात रखते हुए क्रान्तिकारी कवयित्री कात्‍यायनी ने कहा कि पिछले दो दिनों में हुई राजधानी में हुई घटनाओं ने दिखाया है कि उत्‍तर प्रदेश में कानून के शासन नहीं बल्कि गुण्‍डाराज कायम है। एक बलात्‍कार-पीड़ि‍त युवती एक वर्ष से शासन के सभी स्तरों से न्‍याय की मांग करने के बाद हताशा में अपने पिता के साथ मुख्‍यमंत्री आवास के बाहर आत्‍मदाह का प्रयास करने को विवश हो जाती है। आरोपी सत्‍तारूढ़ पार्टी का विधायक होने के नाते उस परिवार की कहीं कोई सुनवाई नहीं होती। उल्‍टे पीड़ि‍त युवती के पिता को विधायक के भाई सहित दबंगों द्वारा बुरी तरह पीटा जाता है और फिर पुलिस हिरासत में उसकी मृत्‍यु हो जाती है। परिवार द्वारा नामज़द किये जाने के बावजूद आरोपी विधायक और उसके भाई का नाम एफआईआर से हटा दिया जाता है। ये घटनाएँ प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था और स्त्रियों की सुरक्षा करने में राज्‍य सरकार के निकम्‍मेपन को उजागर करती हैं।
स्‍त्री मुक्ति लीग की रूपा ने बात रखते हुए कहा कि केन्‍द्र व राज्‍य में भाजपा सरकार औरतों की सुरक्षा मुहैय्या करने के वायदे के साथ सत्‍ता में आईं, लेकिन औरतों के साथ हो रहे अपराधों में कमी होना तो दूर, उल्‍टे ये अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ये घटनाएँ भाजपा सरकार के स्‍त्री-विरोधी चरित्र को जगजाहिर करती हैं।
नौजवान भारत सभा के आनन्‍द ने कहा कि पिछले कुछ समय से भाजपा एक ऐसी पार्टी के रूप में उभरी है जिसमें सभी पार्टियों के गुण्‍डे, मवाली, हत्‍यारे और बलात्‍कारी आकर शरण प्राप्‍त कर रहे हैं। नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में सीना फुलाते हुए कहा था कि कमल का फूल पूरे देश में फैल रहा है, लेकिन वे ये बताना भूल गए कि दरअसल ये फूल औरतों, दलितों, अल्‍पसंख्‍यकों और शोषित-उत्‍पीड़ित तबकों के खून से सींचा जा रहा है। ये घटनाएँ दिखाती हैं कि पूरे देश में फासीवाद का अंधेरा गहराता जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने योगी सरकार होश में आओ, योगी सरकार शर्म करो जैसे नारे लगाए।

प्रदर्शन के दौरान दिए गए ज्ञापन में रखी गई मांगें –
1. आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को अविलंब गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध बलात्‍कार एवं हत्‍या की नामज़द रिपोर्ट दर्ज की जाए

2. युवती के पिता की पुलिस हिरासत में मृत्‍यु के दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए

3. पीड़ि‍त युवती और उसके परिवार को तत्‍काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए

4. मृतक के परिवार को शासन से कम से कम 25 लाख रुपये मुआवज़ा दिया जाये

5. प्रदेश में बढ़ते स्‍त्री विरोधी अपराधों को रोकने में अब तक नाकाम रही सरकार इसके लिए ठोस कदम उठाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here